‘दंगल’ की ‘गीता’ के ‘माफीनामे’ पर बवाल

सुरेश डुग्गर
सोमवार, 16 जनवरी 2017 (18:30 IST)
जम्मू। आमिर खान की ‘दंगल’ में गीता की भूमिका निभाने वाली कश्मीरी युवती जायरा वसीम द्वारा मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात के बाद उस पर कुछ अलगाववादी नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के चलते उसे फेसबुक पर माफी मांगनी पड़ी है। हालांकि उसके माफीनामे से अलगाववादी तो खुश जरूर हुए होंगे लेकिन जायरा वसीम के प्रशंसक भड़क उठे हैं। नतीजा यह है कि उसके माफीनामे पर जो बवाल मचा हुआ है उसने प्रशंसकों तथा अलगाववादी नेताओं केा आमने सामने ला खड़ा कर दिया है।
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगट की भूमिका निभाने वाली जायरा खान ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात पर माफी मांगी है। जायरा ने शनिवार को मुफ्ती से मुलाकात की थी। खान ने फेसबुक और ट्विटर पर माफीनामा जारी किया है।
उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि यह एक खुली माफी है। मैं जानती हूं कि बहुत से लोगों को मेरी हाल की गतिविधियों या जिन लोगों से मैं मिली हूं, उससे बेहद बुरा लगा है। मैं उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं जिन्हें मैंने अनजाने में दुखी किया, मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं इसके पीछे उनके जज्बात समझती हूं खासतौर से पिछले 6 महीनों में जो हुआ है, उसके बाद।
 
लेकिन, मुझे उम्मीद है कि लोग भी यह समझेंगे कि कई बार परिस्थितियों के आगे किसी का जोर नहीं चलता और मुझे उम्मीद है कि लोगों को याद होगा कि मैं सिर्फ 16 साल की लड़की हूं और मुझे लगता है कि आप मुझे वैसे ही समझेंगे। मैंने जो किया उसके लिए माफी मांगती हूं, मगर ऐसा मैंने जान-बूझकर नहीं किया और शायद लोग मुझे माफ कर सकेंगे।
 
जायरा ने आगे लिखा कि मेरे लिए कुछ और भी चीजें हैं जो बेहद जरूरी हैं और मैं उन्हें साफ कर देना चाहती हूं। पहली चीज यह है कि मुझे कश्मीरी युवाओं के लिए रोल-मॉडल की तरह पेश किया जा रहा है। मैं यह साफ कर दूं कि मैं नहीं चाहती कि कोई मेरे कदमों पर चले और मुझे रोल-मॉडल समझे। मैं जो कर रही हूं, उस पर फक्र महसूस करती हूं और युवाओं को बताना चाहती हूं कि इस वक्त और इतिहास में भी रोल-मॉडल मौजूद हैं।
 
जायरा ने कहा कि मुझे रोल-मॉडल समझना उनकी बेइज्जती होगी और उनकी बेइज्जती हम सबकी बेइज्जती होगी। मैं यहां कोई बहस नहीं शुरू करना चाहती, मैं बस अपनी तरफ से कुछ कहना चाहती थी। अल्लाह करम फरमाए और हमें आगाह करे। महबूबा मुफ्ती ने अपनी मुलाकात में जायरा की अदाकारी की तारीफ की थी। जायरा मूल रूप से कश्मीरी हैं। जायरा के माफीनामे के बाद उनके फेसबुक अकाउंट पर प्रशंसकों तथा अलगाववादी समर्थकों के बीच जंग छिड़ी हुई है। बाद में उनके अकांउंट से इस पोस्ट को हटा दिया गया।
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

शिवसेना UBT ने जारी की पहली लिस्ट, 65 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi -जिंनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

Pakistan : त्यौहारों से पहले हिंदू और सिख परिवारों को मिलेगी नकद राशि, पंजाब प्रांत की सरकार ने किया ऐलान

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

अगला लेख
More