arvind kejriwal news in hindi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस ले ली। शीर्ष अदालत की 3 सदस्यीय पीठ कुछ ही देर में मामले पर सुनवाई करने वाली थी।
सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि वह ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका वापस लेना चाहते हैं।
केजरीवाल के वकील ने कहा कि चूंकि निचली अदालत में रिमांड पर सुनवाई और उच्चतम न्यायालय में सुनवाई साथ साथ चलेगी, लिहाजा उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दी जाए।
केजरीवाल के वकील ने उच्चतम न्यायालय में कहा कि वह निचली अदालत में रिमांड की कार्यवाही में अपना पक्ष रखेंगे और फिर उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करेंगे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में 2 घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। शाम 7 बजे ईडी की टीम केजरीवाल के आवास पर पहुंची, जबकि रात को करीब सवा 9 बजे उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
ईडी की टीम उन्हें दोपहर 2:30 बजे PMLA कोर्ट में पेश करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि ईडी केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांग सकती है।
Edited by : Nrapendra Gupta