क्या फाइनल हो गया दिल्ली के नए CM का नाम, AAP विधायकों की बैठक में हो सकता है ऐलान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (19:45 IST)
आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दल की बैठक मंगलवार को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे होगी। इसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की जाएगी। केजरीवाल मंगलवार को शाम साढे चार बजे उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात करेंगे, जिस दौरान उनके इस्तीफा देने की संभावना है। दिल्ली मंत्री एवं AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि कल मंगलवार को वे अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री पद से देंगे। 
ALSO READ: कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति जगदीप पर किया कटाक्ष, राहुल गांधी पर धनखड़ ने साधा था निशाना
आज उन्होंने उपराज्यपाल से इस्तीफा देने के लिए समय मांगा और कल शाम का उन्हें समय मिला है। आज इस घटनाक्रम के ऊपर सीएम ने राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई थी...सीएम ने वहां पर मौजूद सभी नेताओं से एक-एक करके नए मुख्यमंत्री के विषय में चर्चा की। उनसे फीडबैक लिया है और कल विधायक दल की बैठक होगी और इस चर्चा को दूसरे चरण में लेकर जाएंगे। 
<

मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी ने कल इस्तीफ़ा देने का एलान किया था, आज उन्होंने इस्तीफ़ा देने के लिए LG साहब से समय माँगा था, उन्हें कल शाम का समय मिल गया है।

आज मुख्यमंत्री जी ने PAC की Meeting बुलाई थी, जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। अरविंद… pic.twitter.com/oZ5df6TYO4

— AAP (@AamAadmiParty) September 16, 2024 >
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सक्सेना ने केजरीवाल को मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे मुलाकात के लिए समय दिया है। पार्टी ने कहा कि आप विधायकों की बैठक मंगलवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे होगी। यह बैठक केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर होगी।
 
आबकारी नीति मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के कुछ दिनों बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह 48 घंटे के भीतर इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक लोग उन्हें ‘‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’’ नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। केजरीवाल ने कहा था कि वह कुछ दिनों में आप विधायकों की बैठक करेंगे और पार्टी का कोई नेता मुख्यमंत्री बनेगा।
किन नामों की चर्चाएं : मीडिया खबरों के मुताबिक उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके मंत्रियों आतिशी तथा गोपाल राय के नामों को लेकर चर्चाएं चल रही हैं।  नामों में कैलाश गहलोत और सौरभ भारद्वाज का नाम भी शामिल है। ऐसी भी अटकलें हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आप किसी दलित या मुस्लिम विधायक को मुख्यमंत्री पद के लिए आगे ला सकती है। ऐसी स्थिति में दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन वे चकित करने वाला चेहरा हो सकते हैं। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

बिहार में कोई कानून-व्यवस्था नहीं, नीतीश कुमार विफल हो गए : लालू यादव

अयोध्या : CM योगी ने किया 1005 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, अखिलेश यादव पर साधा निशाना

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर FIR, बोले संसद में भी बोलूंगा, गांधी परिवार ने पंजाब को जलाया

अगला लेख
More