ऐसा क्‍या है आमिर खान के विज्ञापन में जिससे भावनाएं हो गईं आहत?

Webdunia
गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 (12:26 IST)
बॉलीवुड में फिल्‍मों के लिए परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले आमिर खान एक बार फिर से विवादों में घिर गए है। यह ताजा विवाद एक विज्ञापन को लेकर है। विज्ञापन एक प्राइवेट बैंक का है, जिसमें आमिर के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी दिख रही हैं। इस विज्ञापन में आमिर शादी के बाद दुल्हन के घर में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं। यानी आमतौर पर हिंदू धर्म में शादी के बाद दुल्‍हन अपने पति के घर में गृह प्रवेश करती हैं, लेकिन इस विज्ञापन में आमिर खान एक दुल्‍हे के रूप में अपनी पत्‍नी के घर में गृह प्रवेश कर घर जमाई के रूप में पत्‍नी के घर में जा रहे हैं।

विज्ञापन वायरल होने के बाद विवाद शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसे विज्ञापन से भावनाएं आहत होती हैं। आमिर खान को इसकी इजाजत नहीं है। मेरे पास शिकायत आई थी। जब मैंने इस विज्ञापन को देखा तो मुझे भी गलत लगा।

उन्‍होंने आगे कहा, मेरा आमिर खान से अनुरोध है कि भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को ध्यान में रखकर ही विज्ञापन करना चाहिए। भारतीय परंपरा, रीति-रिवाजों और देवी-देवताओं को लेकर आमिर खान के ऐसे मामले आम हो गए हैं। इससे धर्म विशेष की भावनाएं आहत होती हैं। उन्‍हें किसी की भावना आहत करने की अनुमति नहीं है। इसके साथ ही कुछ हिंदु संगठनों ने भी विज्ञापन को गलत बताकर उस पर आपत्‍ति जताई है।

सोशल मीडिया में बवाल?
इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया में भी बहस का दौर चालू है। विज्ञापन से सहमत और असहमत होने वाले लोग फेसबुक और ट्विटर पर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया में इसे लेकर गर्मागर्म बहस चल रही है। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब आमिर खान इस तरह से विवाद में आए हैं। इसके पहले वे पीके नाम की फिल्‍म में हिंदु देवी देवताओं की आस्‍था के खिलाफ पेश कर के विवादों में आ चुके हैं। इसके बाद वे तुर्की के राष्‍ट्रपति की पत्‍नी यानी वहां की प्रथम नागरिक के साथ तस्‍वीरों में नजर आकर विवाद में आ चुके हैं।

आखिर क्‍या है विज्ञापन में?
विज्ञापन पर विवाद हुआ है उसमें आमिर खान और कियारा आडवाणी न्यूली वेड कपल हैं। आमिर, कियारा से कहते हैं, 'ये पहली बार है जब विदाई में दुल्हन रोई नहीं।' विज्ञापन में सामान्य प्रथा से अलग दूल्हा, दुल्हन के घर रहने जाता है, ताकि दुल्हन के बीमार पिता की देखभाल हो जाए। इस दौरान रियल लाइफ में जिस तरह दुल्हन घर में पहला कदम रखती है, उसी तरह इस ऐड में आमिर घर में पहला कदम रखकर गृह प्रवेश करते हैं। वहीं सारे मेहमान आमिर का धूमधाम से स्वागत करते हैं। इसे लेकर ही यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं और इससे सामाजिक भावनाओं के आहत होने की बात कह रहे हैं। वहीं हिंदु इसे अपनी आस्‍था को ठेस पहुंचाने वाला विज्ञापन बता रहे हैं। विज्ञापन की शिकायत के बाद ही मध्‍यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्राने इसे लेकर अपना बयान दिया है।   
Written & Edited: By Navin Rangiyal
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

पंजाब उपचुनाव : आप ने 3 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

LIVE: PM मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा, कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती

15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे

अगला लेख
More