Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ऐसा क्‍या है आमिर खान के विज्ञापन में जिससे भावनाएं हो गईं आहत?

हमें फॉलो करें amir kiara
, गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 (12:26 IST)
बॉलीवुड में फिल्‍मों के लिए परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले आमिर खान एक बार फिर से विवादों में घिर गए है। यह ताजा विवाद एक विज्ञापन को लेकर है। विज्ञापन एक प्राइवेट बैंक का है, जिसमें आमिर के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी दिख रही हैं। इस विज्ञापन में आमिर शादी के बाद दुल्हन के घर में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं। यानी आमतौर पर हिंदू धर्म में शादी के बाद दुल्‍हन अपने पति के घर में गृह प्रवेश करती हैं, लेकिन इस विज्ञापन में आमिर खान एक दुल्‍हे के रूप में अपनी पत्‍नी के घर में गृह प्रवेश कर घर जमाई के रूप में पत्‍नी के घर में जा रहे हैं।

विज्ञापन वायरल होने के बाद विवाद शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसे विज्ञापन से भावनाएं आहत होती हैं। आमिर खान को इसकी इजाजत नहीं है। मेरे पास शिकायत आई थी। जब मैंने इस विज्ञापन को देखा तो मुझे भी गलत लगा।

उन्‍होंने आगे कहा, मेरा आमिर खान से अनुरोध है कि भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को ध्यान में रखकर ही विज्ञापन करना चाहिए। भारतीय परंपरा, रीति-रिवाजों और देवी-देवताओं को लेकर आमिर खान के ऐसे मामले आम हो गए हैं। इससे धर्म विशेष की भावनाएं आहत होती हैं। उन्‍हें किसी की भावना आहत करने की अनुमति नहीं है। इसके साथ ही कुछ हिंदु संगठनों ने भी विज्ञापन को गलत बताकर उस पर आपत्‍ति जताई है।

सोशल मीडिया में बवाल?
इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया में भी बहस का दौर चालू है। विज्ञापन से सहमत और असहमत होने वाले लोग फेसबुक और ट्विटर पर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया में इसे लेकर गर्मागर्म बहस चल रही है। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब आमिर खान इस तरह से विवाद में आए हैं। इसके पहले वे पीके नाम की फिल्‍म में हिंदु देवी देवताओं की आस्‍था के खिलाफ पेश कर के विवादों में आ चुके हैं। इसके बाद वे तुर्की के राष्‍ट्रपति की पत्‍नी यानी वहां की प्रथम नागरिक के साथ तस्‍वीरों में नजर आकर विवाद में आ चुके हैं।

आखिर क्‍या है विज्ञापन में?
विज्ञापन पर विवाद हुआ है उसमें आमिर खान और कियारा आडवाणी न्यूली वेड कपल हैं। आमिर, कियारा से कहते हैं, 'ये पहली बार है जब विदाई में दुल्हन रोई नहीं।' विज्ञापन में सामान्य प्रथा से अलग दूल्हा, दुल्हन के घर रहने जाता है, ताकि दुल्हन के बीमार पिता की देखभाल हो जाए। इस दौरान रियल लाइफ में जिस तरह दुल्हन घर में पहला कदम रखती है, उसी तरह इस ऐड में आमिर घर में पहला कदम रखकर गृह प्रवेश करते हैं। वहीं सारे मेहमान आमिर का धूमधाम से स्वागत करते हैं। इसे लेकर ही यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं और इससे सामाजिक भावनाओं के आहत होने की बात कह रहे हैं। वहीं हिंदु इसे अपनी आस्‍था को ठेस पहुंचाने वाला विज्ञापन बता रहे हैं। विज्ञापन की शिकायत के बाद ही मध्‍यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्राने इसे लेकर अपना बयान दिया है।   
Written & Edited: By Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बस में आग लगने से 11 की मौत, कई घायल