Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2024 में फिर होगा 'खेला', पूरे देश में BJP को हारते देखना चाहती हूं : ममता बनर्जी

हमें फॉलो करें 2024 में फिर होगा 'खेला', पूरे देश में BJP को हारते देखना चाहती हूं : ममता बनर्जी
, बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (19:58 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) विधानसभा चुनाव जीतने के बाद केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रही हैं। कोलकाता में बुधवार को ममता बनर्जी ने कहा- मैं 2024 के चुनाव में बीजेपी को पूरे देश में हारते हुए देखना चाहती हूं….’खेला होबे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस 2024 में निर्धारित अगले लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराएगी। बनर्जी ने दावा किया कि पार्टी को उसी तरह की हार का सामना करना पड़ेगा जैसा उसने राज्य में पिछले विधानसभा चुनावों में किया था।
शहर के फूलबगान इलाके में 19 दिसंबर के लिए निर्धारित कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए, बनर्जी ने कहा कि राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने के बाद उनका एकमात्र उद्देश्य उद्योग लाना और रोजगार पैदा करना है।
 
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान हमने देखा था कि भाजपा ने राज्य में कैसा प्रचार अभियान चलाया था। इससे सभी डरते थे, लेकिन राज्य की जनता ने उन्हें हरा दिया। बंगाल ने आज जो सोचा, कल भारत सोचेगा। हम 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगे। उसका वैसा ही हश्र होगा जैसा पिछले विधानसभा चुनाव में हुआ था।
 
बनर्जी ने अपने तीसरे कार्यकाल के लिए उनकी सरकार के दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य राज्य में 'उद्योग लाना और रोजगार पैदा करना' है।
 
टीएमसी नेता ने केएमसी चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों से लोगों के लिए काम करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि नगर संबंधित उनकी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या नई पारी की शुरुआत करेंगे हरभजन सिंह? नवजोत सिंह सिद्धू ने kOO पर शेयर की फोटो, कांग्रेस में जानें की अटकलें