Weather Update : भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (09:01 IST)
Weather Update : पहाड़ों पर भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। राजधानी दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट ली। पूर्वी दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में तड़के सुबह बारिश हुई है। आज भी बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। इस बीच देश के कई राज्‍यों में बारिश का अनुमान जताया गया है, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।  
 
स्काईमेट वेदर के अनुसार, एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और उससे सटे उत्तरी पाकिस्तान पर औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर स्थित है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर असम और इससे जुड़े इलाकों पर है।
ALSO READ: Weather Update : देश में मौसम ने बदला मिजाज, कई राज्‍यों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
एक ट्रफ रेखा पूर्वी बिहार से पूर्वोत्तर असम पर बने चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है। एक ट्रफ रेखा विदर्भ से मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र होते हुए कर्नाटक-गोवा तट से पूर्व मध्य अरब सागर तक फैली हुई है, जो समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है। एक ट्रफ रेखा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक से दक्षिणी तमिलनाडु तक फैली हुई है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ 22 अप्रैल से उत्तर पश्चिम भारत के पास पहुंचेगा।
 
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, 21 से 26 अप्रैल के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 22 से 23 अप्रैल के बीच उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश हो सकती है।
ALSO READ: Weather Updates: भीषण गर्मी के बीच राहतभरा हुआ मौसम, कई राज्यों में हुई वर्षा, IMD का अलर्ट
पूर्वोत्तर भारत में 22 से 24 अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं संभव है। 22 और 26 अप्रैल को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 22 से 26 अप्रैल के बीच मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में और 21 और 22 अप्रैल को कोंकण और गोवा में हल्की बारिश संभव है। 22 से 24 अप्रैल के बीच केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट बारिश हो सकती है।
 
बिहार में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ इलाकों में तापमान 45 पार पहुंच चुका है। सोमवार को प्रदेश के आठ जिलों के बांका, शेखपुरा, भागलपुर, मधुबनी, जमुई, सुपौल, दरभंगा व पूर्वी चंपारण जिले में लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है, जबकि पटना समेत दक्षिणी व उत्तर-पश्चिम भागों में गर्म दिन रहने की संभावना है। 
ALSO READ: Weather Updates: गर्मी के तेवर हुए और भी तीखे, यूपी बिहार से लेकर ओडिशा तक हीटवेव
झारखंड में पिछले एक हफ्ते से लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच राहत भरी खबर सामने आई है। झारखंड के कुछ जिलों में आज और कल गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने पूर्वानुमान जारी करते बताया कि इन क्षेत्रों में दो दिनों तक कहीं कहीं आंशिक बादल छाए रहेंगे और मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है। इसे लेकर विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
ALSO READ: Weather Updates: IMD ने दी लू चलने की चेतावनी, उत्तरी राज्यों में बारिश और तूफान की आशंका
मौसम विभाग ने सोमवार को मध्य प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में बारिश वज्रपात और झोंकेदार हवाएं चलने के लिए चेतावनी जारी की है। बैतूल, खरगोन और बड़वानी जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। यहां 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं, ओलावृष्टि भी हो सकती है। इन दिनों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हरदा खंडवा छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिला में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान, आंतरिक कर्नाटक और दक्षिणी असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। पूर्वोत्तर भारत, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर तीव्र बारिश हुई।
ALSO READ: Weather Updates: फिर करवट बदलेगा मौसम, होगी बारिश और चलेगी आंधी
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, नीलगिरी पहाड़ियों और सिक्किम में हल्की बारिश हुई। गंगीय पश्चिम बंगाल में लू से भीषण लू की स्थिति उत्पन्न हुई। ओडिशा, छत्तीसगढ़ और बिहार के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति उत्पन्न हुई।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए 1573 करोड़ रुपए

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

PM मोदी बोले- उत्तराखंड में चल रहा विकास का महायज्ञ, लोगों से किए ये 9 आग्रह

अगला लेख
More