Weather Update : दिल्ली-NCR में गर्मी से मिली राहत, कई राज्‍यों में धूलभरी आंधी का अलर्ट

Webdunia
गुरुवार, 18 मई 2023 (09:18 IST)
Weather Forecast Updates : राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में फिर मौसम सुहावना हो गया है। बुधवार रात दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में तेज बारिश से कई दिनों से पड़ रही उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। देश के कई राज्यों में इन दिनों धूलभरी आंधी और हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम की ये गतिविधियां आज भी जारी रह सकती हैं।

खबरों के अनुसार, दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ आंधी भी चलने से तापमान फिर से कम हो गया है। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए भी बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली-एनसीआर के मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से हो रहा है।

फिलहाल मौसम विभाग ने 2 दिन तक अलर्ट जारी किया है। तेज हवा और बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 21 मई की रात से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से मौसम में बदलाव होगा।

देश के कई राज्यों में इन दिनों धूल भरी आंधी और हल्की बारिश का सिलसिला जारी है, हालांकि इससे तापमान पर कुछ खास असर नहीं पड़ रहा है, लेकिन कुछ देर के लिए मौसम में ठंडक बनी रही है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के मैदानी इलाकों में प्री-मॉनसून गतिविधि जारी है।

बीते मंगलवार से कई राज्यों में धूलभरी आंधी चल रही है। मौसम की ये गतिविधियां आज भी जारी रह सकती हैं।स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पठानकोट, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बरनाला, बठिंडा, फिरोजपुर, अंबाला, करनाल, सिरसा, रोहतक, गंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़ सहित कई शहरों में हल्की बारिश के साथ धूलभरी आंधी चल सकती है।

हालांकि इसके बाद बीच में ये गतिविधि थम जाएगी। बीती रात को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं आज सुबह तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। IMD ने ट्वीट कर कहा, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) और हरियाणा (पलवल और नूंह) के आस-पास के इलाकों में 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

राजस्‍थान में बुधवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ, जिसके कारण दोपहर बाद जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ जिलों में आंधी चली और हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार गुरुवार को जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में विक्षोभ का असर बना रह सकता है।

राजधानी में गुरुवार को मौसम बादलों से भरा हुआ है। नमी के कारण ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने बताया कि 18 मई को जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश और आंधी जारी रहने की संभावना है। 19 से 21 मई के दौराना मौसम सूखा रहेगा।

अगले 3 घंटों में जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर बारिश होगी। इसके साथ ही 30 से 40 की गति से आंधी आएगी। धौलपुर जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से 2 अलग-अलग स्थानों पर 2 युवकों की मौत हो गई।

मध्‍य प्रदेश के अधिकांश जिलों में बुधवार को बादल छाए रहे। साथ ही कहीं-कहीं हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी भी हुई। भोपाल, ग्वालियर, राजगढ़ में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छाने व तेज हवाएं चलने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Bangladesh: ISCKON के चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भारत ने बांग्लादेश को चमकाया

महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी

संविधान दिवस पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा?

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

अगला लेख
More