Weather update : 15 अगस्त फुल डे रिहर्सल से पहले दिल्ली में जोरदार बारिश, गुजरात में रेड अलर्ट

Webdunia
गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (09:23 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में आज भी तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर भारी बारिश की आशंका जताई है। कल हुई जोरदार बारिश से कई हिस्सों में जलभराव हो गया। स्‍वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में आज फुल डे रिहर्सल है। गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में 16 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया। बिहार में कई जिलों के लिए आज भी बारिश व वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। वहीं केरल के इडुक्की जिले में भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है।

मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में 16 अगस्त तक भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए बुधवार को रेड अलर्ट जारी किया है। उसने इस अवधि में राज्य के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का भी अनुमान लगाया है। इस बीच मछुआरों को 16 अगस्त तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

गुरुवार को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से राज्‍य में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है। कई दिनों की सुस्ती के बाद मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है। बुधवार को राजधानी लखनऊ में बूंदाबांदी बनी रही।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं राजस्थान में तीन दिन तक अच्छी बारिश के आसार हैं। दस जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि एक दर्जन जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी है।

झारखंड में लगातार हो रही बारिश के बावजूद कम से कम 17 जिले ऐसे हैं, जहां पर्याप्त बारिश नहीं हुई है। 
झारखंड के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। दुमका, देवघर तथा रांची जिलों में दो-तीन घंटे के भीतर मेघ गर्जन के साथ बारिश और वज्रपात हो सकता है।

बिहार में राजधानी पटना सहित राज्‍य के कई जिलों के लिए आज भी बारिश व वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। आज पटना, भोजपुर, वैशाली, समस्‍तीपुर, सिवान, सारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण व पूर्वी चंपारण के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बारिश का कहर जारी है। मंगलवार की रात को बारिश ने थल और नाचनी क्षेत्र में कहर बरपाया है। थल के पांखू क्षेत्र के सिल्दो गांव में मूसलधार बारिश से भारी भूस्खलन हुआ है मौसम विभाग ने बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। चमोली जिले में भारी बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है, भूस्खलन से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रूक गई। भारी बारिश से कई सड़कें बंद हो गई थीं।
केरल के इडुक्की जिले में भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 54 हो गई है। बुधवार को दो और लोगों के शव मिले हैं। हादसे के बाद से 16 लोग अभी भी लापता हैं। राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने मुंबई समेत तटीय महाराष्ट्र के कुछ स्थानों पर 15 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान जताया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

विजयपुर में शांति पूर्वक मतदान के लिए कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कलेक्टर ने फायरिंग की खबरों को किया खंडन

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

हर दिन इस्तेमाल होते हैं Professional Life के ये 10 शब्द, जानिए इनके सही मतलब

बुधनी उपचुनाव में वोटिंग के बाद बोले शिवराज, जुडेंगे तो जीतेंगे, राहुल गांधी पर कसा तंज

झारखंड की 43 सीटों पर दिखा वोटिंग का उत्साह, दिग्गजों ने किया मतदान

अगला लेख
More