मौसम अपडेट : राजस्थान में झुलसा रही है गर्मी, दिल्ली में उमस से लोग बेहाल

Webdunia
मंगलवार, 23 जुलाई 2019 (15:23 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिन के दौरान हुई बारिश के बावजूद लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं नजर आई। दूसरी ओर राजस्थान के कई इलाकों में तापमान 41 डिग्री के आसपास बना हुआ है।

दिल्ली में मंगलवार सुबह भीषण गर्मी का अहसास हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्दता सुबह 8.30 बजे 83 प्रतिशत थी। दिन चढ़ने के साथ-साथ तेज धूप के चलते उमस से लोगों का बुरा हाल था।

मौसम विभाग के अनुसार दिन में सामान्य तौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है। दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सोमवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था।

दूसरी ओर राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और फलौदी में तापमान क्रमश: 41.2, 41.1, 40.5 और 40 डिग्री रहा। जहां लोग गर्मी से परेशान रहे। गुजरात के भुज, सुरेन्द्रनगर, कांडला, अहमदाबाद में तापमान 40 डिग्री से कुछ ही नीचे रहा।

इधर पंजाब में बाढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को संगरूर तथा पटियाला जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। गत वीरवार को घग्गर नदी पर बने बांध में आई दरार के कारण आसपास के इलाके बाढ़ के पानी में डूब गए थे और तेज बहाव की वजह से दरार 200 फुट तक चौड़ी हो गई।

इसके चलते फसलें डूब गईं तथा गांवों के लोग छतों पर कैद हो गए तथा उन्हें परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ा, साथ ही मवेशियों को चारा तक नहीं मिला। प्रशासन ने दूसरे दिन लोगों के लिए खाने की सामग्री तथा चारा भिजवाया। दरार के कारण 3 गांव भूंदड़भैनी, सुरजनभैनी और सलेमगढ़ सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और सारी फसल बर्बाद हो गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

सूरत के पास ट्रेन को ट्रेक से उतारने की साजिश, खोलकर फेंक दी फिश प्लेट

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा, शिखर सम्मेलन में भारत में हुए विकास से जुड़ी बातें करेंगे साझा

Supreme Court के यूट्यूब चैनल पर सेवाएं बहाल, वेबसाइट पर पोस्ट नोटिस में दी जानकारी

आतिशी आज लेंगी CM पद की शपथ, 2019 की केजरीवाल कैबिनेट से कितना अलग होगा नया मंत्रिमंडल?

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल बनेंगे किंगमेकर?

अगला लेख
More