मौसम अपडेट : नौतपा में भीषण गर्मी से लोग हुए बेहाल, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Webdunia
बुधवार, 29 मई 2019 (09:15 IST)
तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने और नौतपा के चलते भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के साथ ही गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ से आ रही गर्म सतही हवा के कारण झुलसाने वाली गर्मी और बढ़ेगी। गर्मी की इस मार से दिल्ली-एनसीआर के साथ कई राज्य प्रभावित हैं और इसकी तीव्रता बढ़ने से लोग बेहाल हैं।

तापमान में हो रही बढ़ोतरी ने अब तो रात में भी गर्मी का अहसास बढ़ा दिया है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव का दौर चलेगा। मानसून के केरल पहुंचने और आगे बढ़ने तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार के दिन भी भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान है और पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कुछ भागों में लू चल सकती है। विभाग ने लोगों को धूप के संपर्क से बचने और लू से बचाव के लिए जरूरी उपाय की सलाह दी है। दिन के वक्त लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो चुके हैं, जिन्हें जरूरी है वह खुद को बहुत बचाकर और पूरा शरीर ढंककर निकल रहे हैं। विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 28 से 31 मई तक तेज लू चलने का अलर्ट जारी किया है।

तेलंगाना के कई हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है। राज्य सरकार ने लू की स्थिति को देखते हुए बीते शुक्रवार को स्कूलों में 11 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। तेलंगाना में स्कूल 12 जून को खुलेंगे। जम्मू में मंगलवार को इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया और पारा 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि शहर के तापमान में पिछले कुछ दिन से इजाफा हो रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

नई दिल्ली में बस्तर के नक्सल पीड़ितों की आवाज

क्या भाजपा में शामिल होगी कुमारी शैलजा, खट्‍टर के ऑफर से हरियाणा की सियासत में उबाल

इंदौर से लेकर भुवनेश्वर तक आखिर क्‍यों आर्मी जवानों के खिलाफ हो रही घटनाएं?

सूरत के पास ट्रेन को ट्रेक से उतारने की साजिश, खोलकर फेंक दी फिश प्लेट

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा, शिखर सम्मेलन में भारत में हुए विकास से जुड़ी बातें करेंगे साझा

अगला लेख
More