उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा गहरे दबाव का क्षेत्र, 13 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (08:15 IST)
weather updates : गंगीय पश्चिम बंगाल पर गहरे दबाव का क्षेत्र बना है। इसके आज उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश,  छत्तसीगढ़ समेत 13 राज्यों में अगले दो दिन गरज के साथ जोरदार बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है।
 
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना है। यहां लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने व बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी गई है।
 
झारखंड में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश : झारखंड में लगातार 3 दिन से भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार तेज बारिश की वजह से स्वर्णरेखा और खरकई नदियों का जलस्तर सोमवार को खतरे के निशान के करीब पहुंच गया। स्थानीय मौसम कार्यालय ने अगले 48 घंटे के दौरान झारखंड में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से राहत मिलने की संभावना जताई है। झारखंड में एक जून से 15 सितंबर तक 822.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि इस अवधि में यहां बारिश का समान्य स्तर 927.9 मिमी है। यानी इस अवधि के दौरान वर्षा में 6 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।
 
उत्तर प्रदेश में उफान पर नदियां : उत्तराखंड के ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण उत्तर प्रदेश में गंगा व घाघरा समेत कई नदियां उफान पर हैं तथा पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में वर्षाजनित हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, गंगा नदी कचला ब्रिज (बदायूं), गाजीपुर और बलिया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जबकि शारदा नदी पलियाकलां व शारदा नगर (लखीमपुर खीरी) और घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी), बलिया व अयोध्या में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
 
 
राजस्थान में बारिश का दौर फिर शुरू होने की संभावना : राजस्थान में बारिश का दौर इस सप्ताह एक बार फिर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 18-19 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 18 सितंबर को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

कोटा, उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा 18-19 सितंबर को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान! सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

Adani को लेकर खरगे ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- देश की छवि खराब कर रहे हैं प्रधानमंत्री

अगला लेख
More