Weather Prediction: मौसम की सक्रियता जारी, एमपी में तेज से तेज वर्षा का अनुमान

Webdunia
मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (09:04 IST)
नई दिल्ली। सारे देश में मौसम की सक्रियता जारी है। कहीं कम तो कहीं तेज वर्षा का दौर जारी है। आईएमडी ने अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। उत्‍तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार 18 को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चमोली के कुछ स्थानों पर बहुत भारी और कहीं पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम को देखते हुए जिलाधिकारियों को सावधानियां बरतने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
 
सौराष्ट्र और कच्छ पर 18 और 19 अगस्त को भारी बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के कई जिलों में तेज से तेज बारिश हो सकती है। राजधानी दिल्ली में भी तेज वर्षा होने का अनुमान है। दिल्ली और एनसीआर में आने वाले दिनों में भी मानसून के सक्रिय रह सकता है जिससे राजधानी तरबतर हो सकती है।
ALSO READ: सरकार ने की 'मौसम ऐप' की शुरुआत, प्रतिकूल स्थिति में करेगा आगाह
हरियाणा के कुछ जिलों में कहीं बारिश ज्‍यादा हुई है तो कहीं बेहद कम। यहां मानसूनी हवाओं का टर्फ सामान्य स्थिति में बना हुआ है और यह अब जैसलमेर, कोटा, जबलपुर से तटीय ओडिशा से होता हुआ उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। ओडिशा के तटीय क्षेत्रों के पास बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाब का क्षेत्र बना हुआ है जिसके कि तनाव में बदलने की की संभावना है। राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में इस दौरान बीच-बीच में गरज-चमक व हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
 
बिहार में भी मानसून की सक्रिययता जारी है। राजधानी पटना समेत पूरे राज्‍य में जगह-जगह हल्की से लेकर भारी बारिश हो रही है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। अगस्त अंत तक बिहार में रिकॅर्ड 1,000 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है।
 
पूरे पूर्वोत्तर भारत में एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वोत्तर में सप्ताहांत में बारिश की गतिविधि तेज हो सकती है, क्योंकि अगले 2-3 दिनों तक पूरे क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार एक कम दबाव वाला मौसमी सिस्टम शनिवार सुबह उत्तर तटीय ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल और पश्चिम बंगाल की खाड़ी के निकटवर्ती क्षेत्रों पर स्थित है।
 
मध्यप्रदेश में भी काफी घने बादल छाए हुए है। इंदौर, देवास, उज्जैन, भोपाल वर्षा से तरबतर हो गए हैं। अगले 24 घंटों के दौरान के मौसम के बारे में अनुमान है कि यहां तेज से तेज वर्षा हो सकती है तथा कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ छींटें पड़ सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1984 में हाईजैक हुए विमान में सवार थे मेरे पिता, विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा

राम मंदिर में सफाई करने वाली युवती से 9 लोगों ने किया गैंगरेप

जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती, तिहाड़ से बाहर आकर बोले केजरीवाल

पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा श्री विजय पुरम, अमित शाह ने किया ऐलान

Retail Inflation : अगस्त में बढ़ी महंगाई, 3.65 फीसदी रही खुदरा मुद्रास्फीति

सभी देखें

नवीनतम

मेरठ में ढह गया तीन मंजिला मकान, 3 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

क्या अब्दुल्ला परिवार अपना किला वापस पा लेगा या एक नया अध्याय लिखा जाएगा?

नितिन गडकरी को विपक्षी नेता ने दिया था पीएम पद का ऑफर, केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

RG Kar Medical College rape-murder case : CM ममता और प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मीटिंग फिर टली, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में गिरफ्‍तार

Video : PM मोदी के घर आया नया मेहमान, गले लगाकर खूब चूमा

अगला लेख
More