Wayanad Landslide: 387 की मौतें, 180 अब भी लापता, वायनाड में 7 दिन बाद स्कूल चले बच्चे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 5 अगस्त 2024 (09:53 IST)
Wayanad Landslide news : केरल के वायनाड में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 387 हो गई है। जबकि 180 से ज्यादा लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। इन लापता लोगों की तलाश की जा रही है। करीब एक हफ्ते के बाद भी यहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं 7 दिनों बाद वायनाड में स्कूल खुले हैं।

बता दें कि वायनाड लैंडस्लाइड के 7वें दिन रेस्क्यू टीम को 2 शव मिले हैं। इसी के साथ इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या 387 तक पहुंच गई। लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है।

रविवार को जो दो शव मिले उनमें से एक परपनपारा से और दूसरा नीलांबुर से मिला। शरीर के सात हिस्से नीलांबुर से और एक शरीर का हिस्सा सोचीपारा से बरामद किया गया। वहीं 387 शवों में से 172 की पहचान हो चुकी है। रविवार को 8 शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया, जबकि बाकी का अंतिम संस्कार आज होगा।

बता दें कि केन पहाड़ी पर आज ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इन सबके बीच रेस्क्यू टीम आज तलाशी के लिए केन पहाड़ी पर जाएगी, लेकिन यहां ज्यादा लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। दरअसल, रविवार को जो 18 लोग सर्च के लिए गए थे, वे वहां पहाड़ पर फंस गए थे. इसलिए ज्यादा लोगों के जाने पर रोक रहेगी। वहीं फंसे हुए लोगों को वापस लाने का प्रयास भी आज किया जाएगा।

चालियार नदी में भी उतरेगी टीम : मुंडक्कई भूस्खलन में लापता लोगों की तलाश चालियार नदी में आज भी जारी रहेगी। पंचायत सदस्यों के नेतृत्व में एक खोज दल सुबह 8 बजे प्रत्येक वॉर्ड में उतरेगा और लापता की तलाश करेंगे। प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण तेज़ करने के लिए सेना की तरफ से चार और विशेष रूप से प्रशिक्षित 'कुत्तों' को मेरठ से हवाई मार्ग से वायनाड लाया जाएगा।

7 दिनों बाद स्कूल खुले : दूसरी तरफ वायनाड में लगातार छुट्टियों के बाद आज 5 अगस्त से स्कूल भी खुल गए। हालांकि जिन स्कूलों में राहत शिविर चल रहे हैं वहां छुट्टी जारी रहेगी। इन सबसे अलग भूस्खलन क्षेत्र के पुराने समोच्च मानचित्र की तुलना ड्रोन के जरिये तैयार किए गए नए मैप से करके और क्षेत्र में मिट्टी और चट्टान जमा होने के बाद ऊंचाई में अंतर की गणना करके आगे की जांच की जाएगी।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

LIVE: महाराष्‍ट्र में शुरुआती रुझानों में महायुति गठबंधन आगे

By election results 2024: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव परिणाम

LIVE: बारामती से अजित पवार पीछे, एकनाथ शिंदे आगे

LIVE: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की मतणना शुरू

अगला लेख
More