नई दिल्ली। भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या का कभी भी भारत लाया जा सकता है। मीडिया खबरों के अनुसार लंदन में प्रत्यर्पण की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। ब्रिटेन की अदालत में माल्या सभी कानूनी अधिकारों का प्रयोग कर चुका है। हालांकि खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
माल्या 9 हजार करोड़ रुपए के लोन घोटाले में आरोपी है। एसबीआई सहित 17 बैंकों से यह लोन लिया गया था। भारतीय एजेंसियों का शिकंजा कसने के बाद माल्या ने कई बार बैंकों का पैसा लौटाने की भी पेशकश की है। 14 मई को ब्रिटेन में सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।
किंगफिशर एयरलाइंस का मालिक विजय माल्या 2016 में भारत छोड़कर विदेश भाग गया था। पिछले कुछ सालों से विजय माल्या ब्रिटेन में ही बसा हुआ है और उसके खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्रवाई को लेकर भारतीय जांच एजेंसिया काम कर रही थीं। भारतीय एजेंसियों ने ब्रिटेन की कोर्ट से माल्या के प्रत्यर्पण के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी है।