वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रेक पर रखे पत्थर और लोहे की रॉड, पायलट की सतर्कता से टला हादसा

Webdunia
मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 (08:55 IST)
Vande Bharat express news : उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट की सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। इस रेल मार्ग को लोहे की रॉड, गिट्टी और पत्थरों से बाधित किया गया था।
 
उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले अज्ञात बदमाशों ने सोमवार सुबह चित्तौड़गढ़ जिले में रेल मार्ग बाधित करने का प्रयास किया। रेल मार्ग पर लगाए गए अवरोधक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पीएम मोदी ने 24 सितंबर को इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था।
 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट ने अधिकारियो को बताया कि गंगरार और सोनियाणा के बीच रेल मार्ग पर दो फुट लंबी रॉड और कुछ गिट्टी और पत्थर डाले गए थे। यह रेलवे खंड उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर डिवीजन में और चित्तौड़गढ़ जिले के तहत आता है।
 
उन्होंने कहा कि ट्रेन के सतर्क लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी और रास्ता साफ किया और यह भी सुनिश्चित किया कि कोई और बाधा न हो और उच्च अधिकारियों को सूचित किया।
 
उन्होंने कहा कि जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गंगरार पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। जांच के बाद असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
 
चित्तौड़गढ़ जीआरपी थानाधिकारी छोटूलाल ने बताया कि मामला भीलवाड़ा से करीब 40 किमी पहले सोनियाणा व गंगरार रेलवे स्टेशन के बीच का है। उनके मुताबिक, कुछ शरारती लोगों ने रेलवे लाइन के बीच में दो लोहे की कीले लगा दीं, पटरियों पर पत्थर रख दिए थे।
 
उन्होंने बताया कि लोको पायलट की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को साफ करवाया। इस संबंध में गंगरार थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

Operation sindoor पर आया इजराइल का बयान, भारत को लेकर कही बड़ी बात

छत्तीसगढ़ : सुरक्षा बलों ने इस साल 26 माओवादियों को किया ढेर

आईबी अधिकारी की पत्नी बोलीं, कार्रवाई ऐसी हो कि फिर किसी का सिंदूर न उजड़े और कोई अनाथ न हो

Operation sindoor के तहत BKU ने अपने सभी आंदोलन किए स्थगित

बठिंडा में अज्ञात लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक मौत, 9 घायल, क्‍या है Operation Sindoor से कनेक्‍शन

अगला लेख