नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की बुधवार को मंजूरी दी। मोदी ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों में से प्रत्येक को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 50 हजार रुपए देने की मंजूरी दी।
उत्तरकाशी जिले में मंगलवार शाम नलूपानी के नजदीक भगीरथी नदी में बस गिरने से मध्यप्रदेश के 21 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। हादसे में 8 लोग घायल हो गए थे। यह दुर्घटना तब हुई जब तीर्थयात्री हिमालय स्थित गंगोत्री से लौट रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरी प्रार्थनाएं उत्तरकाशी में दु:खद बस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की मैं कामना करता हूं। (भाषा)