पटरी से उतरी ट्रेनें, यात्रियों में बढ़ी दहशत

Webdunia
गुरुवार, 24 अगस्त 2017 (14:34 IST)
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में पिछले 4 दिन से भी कम समय में रेलगाड़ी के पटरी से उतरने की 2 घटनाओं से यात्रियों के मन में भय व्याप्त हो गया है।
 
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पटना जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे तरुण कुमार का कहना है कि हर कोई अपनी जिंदगी के लिए डरता है। सरकार को मंजिल तक सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने चाहिए। 
 
उत्तरप्रदेश के ओरैया जिले में बुधवार सुबह कैफियत एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के बाद कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया या उनका मार्ग परिवर्तित करके चलाया गया। कैफियत के रेलवे कार्यों के लिए सामान ले जा रहे डंपर से टक्कर हो जाने के बाद ट्रेन की 10 बोगियां पटरी से उतर गई थीं। इस हादसे में कम से 100 लोग घायल हो गए थे।
 
जम्मू में वैष्णोदेवी के दर्शन कर वापस लौट रहे कुमार ने कहा कि ट्रेन से यात्रा करने के दौरान हमारी किस्मत भगवान भरोसे होती है, हालांकि कुछ यात्रियों का कहना था कि रेल दुर्घटनाओं से भयभीत होना बेकार है। मथुरा जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे मध्यम आयु के 1 व्यक्ति ने कहा कि पटरी से उतरने की वजह से हम ट्रेनों में यात्रा करना नहीं छोड़ सकते। क्या हमने विमान दुर्घटनाओं के बारे में नहीं सुना है? यात्रियों को भरोसा है कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
 
पिछले साल उत्तरप्रदेश में ट्रेनों के पटरी से उतर जाने की कई घटनाएं सामने आई थीं। कानपुर देहात जिले के पुखरायां में नवंबर 2016 में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बों के पटरी से उतर जाने की घटना में 100 लोगों की मौत हुई थी और 200 से ज्यादा घायल हो गए थे।
 
इसके बाद इसी जिले में 28 दिसंबर को सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बों के पटरी से उतर जाने की घटना में 62 यात्री घायल हो गए थे। ट्रेन के पटरी से उतर जाने की इन घटनाओं के बाद रेलवे को सुरक्षा इंतजामों की बेहतरी के लिए जरूरी फंड मिल गया था। इस काम के लिए इस साल के बजट में 1 लाख करोड़ के खर्च का प्रस्ताव दिया गया था। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

विजयपुर में शांति पूर्वक मतदान के लिए कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कलेक्टर ने फायरिंग की खबरों को किया खंडन

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

हर दिन इस्तेमाल होते हैं Professional Life के ये 10 शब्द, जानिए इनके सही मतलब

बुधनी उपचुनाव में वोटिंग के बाद बोले शिवराज, जुडेंगे तो जीतेंगे, राहुल गांधी पर कसा तंज

झारखंड की 43 सीटों पर दिखा वोटिंग का उत्साह, दिग्गजों ने किया मतदान

अगला लेख
More