LIVE : Parliament Special Session 2023 : नेहरू जी के शब्द प्रेरित करते हैं: पीएम मोदी

Webdunia
सोमवार, 18 सितम्बर 2023 (13:10 IST)
Parliament Session Live: संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो चुका है। वहीं लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया है। आज संसद के दोनों ही सदनों में 75 साल की संसदीय यात्रा पर एक साथ चर्चा होगी। वहीं 19 सितंबर से विशेष सत्र का शेष हिस्सा नए संसद भवन में चलेगा। केंद्र सरकार ने इस विशेष सत्र का एजेंडा भी जारी कर दिया है, जिसमें चार बिल शामिल हैं, जिन्हें पेश किया जाएगा।
<

Speaking in the Lok Sabha. https://t.co/KI5hfWRds2

— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2023 >
- नए घर में जाने पर पुराने घर की यादें मन को झकझोर देती हैं। इस संसद में हमने कई खट्टे-मीठे पल और नोंकझोंक देखी है।

- पीएम ने कहा कि जब मैंने सांसद बनकर पहली बार संसद में प्रवेश किया तो भवन की सीढ़ियों पर अपना सिर झुकाया था।

- पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 75 सालों में भारत के नवनिर्माण से जुड़ी कई घटनाएं इसी सदन से होकर गुजरी हैं।

- एक परिवार का भाव सदन की बड़ी ताकत है। ये सदन हम सभी की साझी विरासत है और सदन का गौरव भी हम सब का साझा है।

- पीएम मोदी ने कहा कि देश के लिए अब आगे बढ़ने का मौका है। हम पुराना संसद भवन छोड़कर नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे।

- हमारी तरह ही संसद की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के लिए ये संसद छोड़ना बहुत ही भावुक पल होगा। उन्होंने पूरे जीवन संसद की रिपोर्टिंग की।

- पुराना संसद भवन आने वाली नई पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा। इसे बनाने में पसीना और पैसा दोनों हमारे देश का लगा है।

- पूरी दुनिया में आज भारत के गौरव की चर्चा हो रही है.चंद्रयान-3 की सफलता भारत के सामर्थ्य का नया रूप है. इसकी सफलता से पूरा देश अभिभूत है।

- जी-20 की सफलता किसी पार्टी की नहीं बल्कि भारत की है. इससे पूरे देश का गौरव दुनियाभर में बढ़ा है. आज चारों तरफ भारत की उपलब्धि की चर्चा हो रही है।

- कोरोना काल में सभी सांसद सदन में आए। सभी ने अपना कर्तव्य निभाते हुए अपनी सैलरी का 30 प्रतिशत हिस्सा कोरोना काल में दिया था।

सदन से विदाई लेना बहुत भावुक पल है
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘सदन से विदाई लेना बहुत भावुक पल है। हम जब इस सदन को छोड़कर जा रहे हैं, तो हमारा मन बहुत सारी भावनाओं और अनेक यादों से भरा हुआ है। हमारा मन-मस्तिष्क में अनेक यादें हैं। सदन में कुछ खट्टे-मीठे अनुभव हुए। नोक-झोंक भी रही। हम सबकी साझी स्मृतियां हैं। इसका गौरव भी हम सबका साझा है।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘नेहरू जी के शब्द प्रेरित करते हैं। नेहरू जी की गूंज प्रेरणा देती है। नए संविधान पर यहीं मंथन हुआ। लोकतंत्र के मंदिर को नमन, कर्मचारियों का योगदान याद रहेगा। सदन में सभी का योगदान रहा।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में अपने संबोधन में सरकार द्वारा लिए फैसलों को याद करते हुए कहा, ‘इसी सदन में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। जीएसटी का फैसला यहीं हुआ। आर्टिकल 370 का फैसला यहीं हुआ. वन नेशन, वन टैक्स का निर्णय यहीं हुआ।

- ससंद पर आतंकी हमले की घटना को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन में कहा, ‘आतंकी हमले को देश कभी नहीं भूल सकता। संसद को बचाने वालों को नमन है’

- संसद के विशेष सत्र में मोदी का संबोधन:कहा- पुराने संसद भवन को बनाने का फैसला विदेशी शासकों का था, लेकिन पसीना-पैसा देश का लगा

- आजादी के बाद इस भवन को संसद भवन के रूप में पहचान मिली। इस इमारत का निर्माण करने का फैसला विदेशी शासकों का था। हम गर्व से कह सकते हैं कि इस भवन के निर्माण में पसीना और परिश्रम मेरे देशवासियों का लगा था। पैसे भी मेरे देश के लोगों के लगे।

- संसद का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है। इंडिया गठबंधन ने सत्र के पहले दिन चर्चा में शामिल होने का फैसला लिया है। स्पेशल सेशन शुरू होते ही लोकसभा में हंगामा, माइक बंद होने का दावा कर विपक्ष का बवाल।

- संसद का विशेष सत्र शुरू, थोड़ी देर में लोकसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी।

- सत्र में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जी20 समिट के सफल आयोजन की बधाई दी। इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। पीएम मोदी, सोनिया गांधी समेत तमाम सांसद सदन में मौजूद।

- टीएमसी सांसद बोले- पक्ष विपक्ष के बीच वितर्क नहीं होना चाहिए। संसद के विशेष सत्र के शुरू होने से पहले TMC सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा- यह एक ऐतिहासिक क्षण है, हम चाहते हैं कि विशेष सत्र अच्छे से संपन्न हो, पक्ष और विपक्ष के बीच वितर्क न हो।

- सत्र से पहले वरिष्ठ मंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने की बैठक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र से पहले वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की। ये बैठक पुराने संसद भवन में हुई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

क्या है पेजर? ब्‍लास्‍ट की कितनी थ्‍योरी, लेबनान में कैसे फटे 1000 पेजर में ब्लास्ट, भारत में क्‍यों है दहशत?

जयराम रमेश का सवाल, गांधी और गोडसे के बीच कहां खड़े हैं मोदी?

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, हैकर्स ने चलाया क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा वीडियो

स्कूल से लौट रही आदिवासी नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश जारी

प्रियंका गांधी का बड़ा बयान, आज की राजनीति में जहर घुल चुका है

अगला लेख
More