नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति गुणवत्तापूर्ण एवं समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करने का आधार बनेगी : निशंक

Webdunia
शुक्रवार, 26 मार्च 2021 (17:29 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शिक्षा के भगवाकरण के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए शु्क्रवार को कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति गुणवत्तापूर्ण एवं समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करने का आधार बनेगी।

इंडिया इकोनॉमिक कॉनक्लेव को संबोधित करते हुए निशंक ने कहा, शिक्षा के भगवाकरण जैसी कोई बात नहीं है। जो लोग इस तरह के आरोप लगाते हैं, उन्हें भगवाकरण को लेकर सही जानकारी नहीं है। यह सही है कि हम मातृभाषा का सम्मान करते हैं, लेकिन यह भी तथ्य है कि दुनिया में इसराइल, जापान जैसे देश भी हैं, जो अपनी मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करते हैं।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले वर्ष नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी दी थी, जिसने 34 वर्ष पुरानी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 का स्थान लिया। केंद्रीय शिक्षामंत्री ने कहा कि कक्षा पांचवीं तक मातृभाषा या क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई, बोर्ड परीक्षा के दबाव को समाप्त करना, उच्च शिक्षण संस्थानों (मेडिकल और विधि संकाय) के लिए एकल नियामक की स्थापना, विश्वविद्यालयों के लिए साझा प्रवेश परीक्षा आदि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का हिस्सा हैं।

उन्होंने कहा, अंग्रेजी कोई ज्ञान की बात नहीं है, बल्कि यह सिर्फ एक भाषा है। ऐसे समय में जब जर्मनी में 14 विश्वविद्यालय संस्कृत पढ़ा रहे हैं, ऐसे में कोई उनसे कुछ नहीं पूछता है, लेकिन जब हम ऐसा करते हैं, तब हमारे ऊपर भगवाकरण के आरोप लगते हैं।

निशंक ने कहा, कोई भाषा किसी पर नहीं थोपी जाएगी। हमने शानदार शिक्षा नीति लाने का काम किया है, जिसमें समानता, गुणवत्ता एवं समावेशी शिक्षा पर जोर दिया गया है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कुछ ही देर में एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा

अडाणी मामले में विपक्ष का हंगामा, नहीं चली संसद

महाराष्ट्र में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला की एम्बुलेंस में मौत

एकलिंगनाथजी मंदिर पहुंचे विश्वराज सिंह मेवाड़, पूरी की शोक भंग करने की रस्म

अगला लेख
More