'भगवाधारी' मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में चलाएंगे ‘सेक्युलर सरकार’

विकास सिंह
गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (19:25 IST)
महाराष्ट्र में आखिरकार बालासाहेब ठाकरे का सपना सच हो ही गया है, शाम 6 बजकर 40 मिनट पर ऐतिहासिक शिवाजी मैदान में बाल ठाकरे के बड़े बेटे और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। भगवा वस्त्र पहनकर मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में सेक्युलर गठबंधन का नेतृत्व करेंगे।

हिंदुत्व के चेहरे के सहारे महाराष्ट्र में अपनी पकड़ बनाने वाले ठाकरे परिवार के पहले मुख्यमंत्री बनने वाले उद्धव ठाकरे का भगवा वस्त्र पहनकर शपथ लेना ये दिखाता है कि उसका हिंदुत्व की विचारधारा से हटना इतना आसान नहीं होगा। शपथ ग्रहण सामारोह का पूरा आयोजन हिंदुत्व के रंग में रंगा नजर आया।  
 
महा विकास अघाड़ी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले जो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जारी किया गया है उसकी प्रस्तावना की पहली लाइन में ही सेक्युलर शासन की बात कही गई है। गठबंधन में शामिल तीनों दलों ने इस बात पर सहमति जताई है कि गठबंधन संविधान में वर्णित किए गए धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को लेकर प्रतिबद्ध रहेगा।

प्रेस कॉफ्रेंस में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार सभी धर्मो को साथ लेकर चलेगी और राज्य को विकास के पथ पर लेकर जाएगी। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार देश सबसे पहले के नारे पर आगे बढ़ेगी। इसके साथ ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में किसानों और गरीबों को काफी प्राथमिकता दी गई है। खास बात ये हैं कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में जिन 40 बिंदुओं पर सहमति बनी है उसमें हिंदुत्व का कही भी जिक्र नहीं है। 
 
महाराष्ट्र की राजनीति के जानकार कहते हैं कि उद्धव ठाकरे के सामने सबसे बड़ी चुनौती भी यहीं है कि वह कैसे अपनी हिंदुत्ववादी छवि के सहारे कैसे गठबंधन की सरकार को आगे बढाएंगे। सियासत के जानकार कहते हैं कि महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कांग्रेस कभी भी हिंदुत्ववादी विचारधारा की समर्थक नहीं रही और विचारधारा का यहीं अंतर इस सरकार को कभी भी मुश्किल में डाल सकती है। तस्वीर सौजन्य : एएनआई

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

बिगड़ी बात सुधारकर रिश्ते दुरुस्त करना चाहते हैं भारत-मालदीव

गडकरी ने बताया, क्या है लोकतं‍त्र की सबसे बड़ी परीक्षा?

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

अगला लेख
More