चार राज्यों में कोहराम मचाने वाले 'चोटी चोर' का सच...

Webdunia
बुधवार, 2 अगस्त 2017 (14:30 IST)
राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में इन दिनों 'चोटी चोर' का आतंक छाया हुआ है। यह चोटी चोर रात के समय अपने घरों में सो रही महिलाओं की चोटी के बाल काट लेता है। इस तरह की अफवाहें इन चारों ही राज्यों के आपस में सटे हुए इलाकों में ज्यादा सामने आ रही हैं। हालांकि इस तरह की अफवाहें क्यों फैलाई जा रही हैं, इसकी कोई खास वजह सामने नहीं आई है। 
 
एक जानकारी के मुताबिक हरियाणा में चोटी काटने के 17 मामले सामने आए हैं, जबकि हरियाणा से ही लगे उत्तरप्रदेश के मथुरा में इस तरह के छह मामले सामने आए हैं। राजस्थान में भी कुछ महिलाओं ने रात में सोते समय चोटी काटने की शिकायत की है। इस तरह की अफवाहों और दहशत के चलते महिलाएं रात में सो नहीं पा रही हैं। कई जगह तो महिला एवं पुरुष डंडे लेकर पहरेदारी कर रहे हैं। 

शक में बुजुर्ग महिला को मार डाला : चोटी काटने की घटनाओं के बीच आगरा से एक खौफनाक खबर सामने आई। आगरा में लोगों ने एक बुजुर्ग महिला को चोटी काटने वाली समझकर पीट-पीट कर मार डाला। घटना के बाद बुर्जुग महिला के परिवार ने शव को थाने पर रखकर हंगामा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। 
 
अंधविश्वास को बढ़ावा : चोटी काटने की अफवाहों के बीच अंधविश्वास को भी बढ़ावा मिल रहा है। इस तरह अफवाहों और दावों के बीच लोग इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए विचित्र सलाहें भी दे रहे हैं। दिल्ली के कुछ गांवों में लोग इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए घरों में नींबू और नीम की पत्तियां टांग रहे हैं। तो राजस्थान के कुछ इलाकों में महिलाएं एक दूसरे को सलाह दे रही हैं चोटी चोर से बचने के लिए महिलाएं लाल चूड़ियां पहनें और घरों के बाहर हाथ से मेहंदी के छापे लगाएं।
 
क्या है सच्चाई : पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो इस तरह के दावों में कोई सच्चाई नहीं है। यह सब अफवाहों से ज्यादा कुछ भी नहीं है। सीकर जिले के होमगार्ड नरपतसिंह झाला ने बताया कि इन दावों में कोई दम नहीं है। जांच के दौरान कुछ स्थानों पर तो महिलाओं द्वारा स्वयं चोटी काटने की बात सामने आई है। जब इन महिलाओं से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि घरवाले हमें बाहर नहीं जाने देते इसलिए हमने ही कैंची से बाल काट दिए और अफवाह फैला दी। कुछेक मामलों में पुलिस ने कैंचियां भी बरामद की हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2002 भी एक अफवाह तेजी से फैली थी। इसमें दिल्ली इलाके में मंकीमैन, यूपी के कुछ हिस्सों में मुंहनोचवा और मध्यप्रदेश के क्षेत्र विशेष में मावला ने भी जमकर आतंक मचाया था। इस दौरान कहा गया था कि मंकीमैन रात का अंधेरे में आता है और मुंह नोच लेता है। हालांकि बाद यह भी अफवाह ही साबित हुआ था। 
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

कारखानों में काम करने वाले 40 प्रतिशत कामगार नई नौकरी की तलाश में

पराली जलाने की घटनाएं: हरियाणा सरकार ने कृषि विभाग के 24 अधिकारियों को निलंबित किया

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

बम की फर्जी सूचना देने वाले नाबालिग लड़के ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस जुटी जांच में

अमित शाह बोले, कानूनों में स्पष्टता की कमी से न्यायिक हस्तक्षेप की होती है जरूरत

अगला लेख
More