Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भीड़ से बचने के लिए यहां बिताएं छुट्टियां...

हमें फॉलो करें भीड़ से बचने के लिए यहां बिताएं छुट्टियां...
, सोमवार, 22 अगस्त 2016 (17:49 IST)
नई दिल्ली। छुट्टियां मनाने के लिए किसी भीड़भरी जगह जाने से बचने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है। एक नए यात्रा अध्ययन में बताया गया है कि पूरे विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय पर्यटक स्थलों के वैकल्पिक गंतव्य मौजूद हैं, जहां आपको जाना चाहिए।
स्काईस्कैनर द्वारा किए गए अध्ययन में अपने वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिए डाटा एकत्र किया गया है जिसमें छुट्टियां बिताने के लिए भारतीयों के बीच लोकप्रिय हो रहे वैकल्पिक गंतव्य स्थलों की जानकारी है।
 
सर्च इंजन के मुताबिक जब आप अपनी छुटिटयां बिताने कहीं जाते हैं और वहां लोगों की भारी भीड़ पाते हैं तो आप पर क्या बीतती होगी, यह समझा जा सकता है। भीड़भाड़ से बचें और इस साल छुट्टी के दौरान वैकल्पिक गंतव्यों की ओर रवाना हों। आंकड़ों के मुताबिक, बड़ी आबादी वाले चीन का विकल्प ग्रामीण सुंदरता से भरा मंगोलिया है जिसे संस्कृतियों, भाषाओं और व्यंजनों के एक अद्भूत संयोजन वाला स्थान माना जाता है।
 
अध्ययन में बताया गया है कि 2016 में अब तक चीन की तुलना में मंगोलिया के लिए 32 गुना कम यात्रियों ने उड़ानों की जानकारी हासिल की। इसी तरह इटली की भीड़भाड़ से बचने के लिए मिलान से 90 मील की ड्राइव पर लेक कोमो जाएं।
 
थाईलैंड इस समय भारतीय पर्यटकों का सबसे पसंदीदा स्थल है। वहां बैंकॉक की भीड़भाड़ से बचने के लिए आपको फुकेट के कैरान बीच के दक्षिण में स्थित काटा खाड़ी जाना चाहिए। इसी तरह दक्षिण भारत में चेन्नई और बेंगलुरु सबसे पसंदीदा पर्यटक स्थल माने जाते हैं, लेकिन इनकी भीड़भाड़ से बचकर आपको कर्नाटक में कुर्ग जाना चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंधु, साक्षी, दीपा और जीतू को खेल रत्न अवॉर्ड