बड़ी खबर! उत्तरप्रदेश में फिर रेल हादसा, शक्तिपुंज एक्सप्रेस पटरी से उतरी

Webdunia
गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (08:13 IST)
लखनऊ। हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे गुरुवार को सोनभद्र के पास सिंगरौली और ओबरा के बीच पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में किसी के गंभीर रूप घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
 
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) आर के सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब छह बज कर 13 मिनट पर सोनभद्र के सिंगरौली और ओबरा के बीच शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन हावड़ा से जबलपुर जा रही थी। करीब आधे घंटे बाद ही अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी और यात्रियों को उतारकर ट्रेन के बाकी डिब्बों में बैठा दिया गया।
 
उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त सातों डिब्बे ट्रेन के पिछले हिस्से में थे इसलिए इन्हें ट्रेन से काटकर अलग कर दिया।
 
उन्होंने बताया कि किसी यात्री को चोट नही आई है। ट्रेन पटरी से उतर कर गिरी नहीं थी और डिब्बे खड़े हुए थे। इसलिए इन डिब्बों के यात्रियों को दूसरे डिब्बों में बैठाकर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को वहां से रवाना कर दिया गया।
 
सिंह के अनुसार मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं और पहली प्राथमिकता रेलवे की पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने की है। डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह जांच का विषय है जांच के बाद ही सही कारणों का पता लग सकेगा।
 
सुबह सुबह पटरी से उतरने के कारण यात्रियों में दहशत का माहौल था हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। 
एक महीने के भीतर उत्तरप्रदेश में यह चौथा रेल हादसा है। इन रेल हादसों के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु का मंत्रालय भी बदल दिया गया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

अगला लेख
More