Karnataka : बीसीबी में नौकरियों के लिए ली 15-25 लाख रुपए की रिश्वत, CBI ने दर्ज कराई FIR

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 22 जून 2024 (01:34 IST)
took bribe for jobs in BCB : कर्नाटक के बेलगाम छावनी बोर्ड (BCB) में ‘मजदूर’, ‘दाई’, ‘कुली’ और ‘चौकीदार’ की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने 15-25 लाख रुपए की रिश्वत दी है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भर्ती घोटाले के सिलसिले में दर्ज अपनी प्राथमिकी में यह जानकारी दी है। प्राथमिकी में बोर्ड के पांच अधिकारियों और कथित तौर पर रिश्वत देने वाले 14 अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और अवैधताओं का आरोप : एजेंसी ने शुक्रवार को सार्वजनिक की गई अपनी प्राथमिकी में बोर्ड के पांच अधिकारियों और कथित तौर पर रिश्वत देने वाले 14 अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने पिछले साल बोर्ड के एक सदस्य की शिकायत के आधार पर प्रारंभिक जांच (पीई) शुरू की थी, जिसमें 2022-23 में की गई भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और अवैधताओं का आरोप लगाया गया था।
ALSO READ: डाक विभाग में घोटाले को लेकर CBI ने की ओडिशा में 67 स्थानों पर छापेमारी
अधिकारियों ने बताया कि जांच के निष्कर्षों से पता चला है कि 2022-23 के दौरान मैकेनिक, सहायक स्वच्छता निरीक्षक, कुली, माली, चपरासी, दाई आदि पदों पर 31 अभ्यर्थियों की भर्ती की गई थी। उन्होंने कहा कि अधिकारी अधीक्षक महालिंगेश्वर वाई तालुकदार, कंप्यूटर प्रोग्रामर बसवराज एस. गुडोदगी, डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रकाश सी गौंडडकर, हेड मास्टर पारसराम एस. बिरजे और सहायक शिक्षक उदय एस. पाटिल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और ये लोग तत्कालीन सीईओ द्वारा जारी आदेशों के अनुसार परीक्षा प्रक्रिया में विभिन्न क्षमताओं में काम कर रहे थे।
ALSO READ: UGC-NET एग्जाम रद्द, गड़बड़ी के चलते फैसला, CBI करेगी जांच, 18 जून को देशभर में हुई थी परीक्षा
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि छावनी बोर्ड के तत्कालीन सीईओ आनंद के (अब दिवंगत) भर्ती प्रक्रिया के लिए नियंत्रण और नियुक्ति प्राधिकारी थे, जो परीक्षा के प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी तैयार करने में शामिल थे। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि पांच अधिकारियों के साथ साजिश रचकर आनंद के. ने चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए अभ्यर्थियों से 15-25 लाख रुपए की अवैध रिश्वत मांगी और बाद में यह राशि स्वीकार भी की।
 
प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी में तैयार किया था : सीबीआई जांच के निष्कर्षों से पता चलता है कि प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी में तैयार किया गया था, लेकिन अधिकांश अभ्यर्थी इसे पढ़ और समझ नहीं सकते थे। प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया है कि योग्य अभ्यर्थियों को या तो अस्वीकार कर दिया गया या उन्हें योग्य नहीं माना गया, क्योंकि वे उपरोक्त नामित लोक सेवकों को रिश्वत के तौर पर मांगी गई रकम नहीं दे पाए।
 
देशभर से अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे : इसमें यह भी कहा गया है कि देशभर से अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन सभी चयनित अभ्यर्थी केवल बेलगाम या आसपास के स्थानों से थे। प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया है कि चयनित अभ्यर्थियों में से कई छावनी बोर्ड के अधिकारियों से संबंधित या परिचित हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कनाडा में दिवाली उत्सव मनाने पर रोक, पढ़िए पूरा मामला

धोखाधड़ी मामले में मुश्किल में फंसे गौतम गंभीर, कोर्ट ने खारिज किया बरी होने का आदेश

दिवाली से पहले LAC पर डेमचोक, देपसांग में पीछे हटे चीनी और भारत के सैनिक अब शुरू होगी गश्त

लॉरेंस बिश्नोई को क्यों मारना चाहता है कौशल चौधरी और कौनसी गैंग से है संबंध?

Maharashtra Election : 90 फीसदी सीटों पर बागियों को मनाने में सफल रहा MVA

सभी देखें

नवीनतम

Stock Market : दिवाली पर शेयर बाजार में फूटा फुस्सी बम, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम

LAC : दिवाली पर भारत-चीन के रिश्तों में घुलेगी मिठास, सैनिकों के एक-दूसरे को बांटी मिठाई

BJP छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर

आरसीपी सिंह ने BJP छोड़ बनाई नई पार्टी, नाम रखा आप सबकी आवाज

अयोध्या : रामलला के दर्शनों के बाद CM योगी ने दलित बस्ती में जाकर मनाई दीवाली, बांटे फल और मिठाई

अगला लेख
More