नई दिल्ली। 'स्वच्छ भारत अभियान' (ग्रामीण) के तहत पिछले 3 साल देश में 4 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए गए हैं। पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रमेश चंडप्पा जिगाजीनागी ने गुरुवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 'स्वच्छ भारत मिशन' (ग्रामीण) के तहत खुले में शौच को रोकने के लिए 2016-17 में घरों में 2,19,21,164 शौचालयों का निर्माण किया गया। इससे पहले 2015-16 में 1,26,92,253 तथा 2014-15 में 58,39,644 शौचालयों का निर्माण किया गया। इस प्रकार मिशन के तहत 3 साल में 4,04,53,061 शौचालयों का निर्माण हुआ।
चंडप्पा ने बताया कि शौचालयों के निर्माण के अलावा मिशन के तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए भी वित्तीय मदद दी जाती है। जिन ग्राम पंचायतों में 150 या उससे कम घर हैं उन्हें 7 लाख रुपए, 300 तक घरों वाली पंचायतों को 12 लाख रुपए, 500 तक घरों वाली पंचायतों को 15 लाख रुपए और 500 से ज्यादा घरों वाली पंचायतों को 20 लाख रुपए तक की वित्तीय मदद दी जाती है। इस राशि का इस्तेमाल कम लागत वाले नाले, सोख्ता तथा गंदे पानी को दुबारा इस्तेमाल लायक बनाने जैसी परियोजनाओं पर खर्च किया जा सकता है। (वार्ता)