दूध बेचकर पढ़ाई के पैसे भेजती थी मां, खाने और दवाई के भी नहीं थे पैसे, आज इंस्‍टा पर मीम्‍स से 15 लाख सालाना कमाता है ये बंदा

Webdunia
गुरुवार, 26 मई 2022 (12:16 IST)
यह फेसबुक और इंस्‍टाग्राम का जमाना है। इसमें कई लोग सिर्फ मजे के लिए अपना अकाउंट खोल लेते हैं, लेकिन उन्‍हें नहीं पता कि यह कमाई का भी साधन है, वो भी लाखों की कमाई का।

यूपी के सोनभद्र के रहने वाले 21 साल के सत्‍यम की कुछ ऐसी ही कहानी है। वो बेहद गरीब था। खाने को पैसे नहीं, दवाई के पैसे नहीं। यहां तक कि पैसे की कमी के चलते आइएएस की कोचिंग भी छोड़नी पड़ी। लेकिन आज वे 15 लाख रुपए सालाना कमा रहे हैं, वो भी इंस्‍टाग्राम जैसे प्‍लेटफॉर्म से।

अपनी मुफसीली से तंग आकर सत्यम चतुर्वेदी ने 2019 में सत्यम ने इंस्टाग्राम पर एक मीम पेज बनाया था। आज उनके 1 मिलियन से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं। उनके पेज और मीम कंटेंट की इतनी रीच है कि वो इतनी कम उम्र में ही हर महीने एक से 1.5 लाख तक की कमाई कर रहे हैं।

मीडिया में जो खबरें आई हैं उनके मुताबिक सत्‍यम की पहली कमाई 120 रुपए थी। उसके बाद से उन्‍होंने इंस्टा पर रीच को लेकर मेहनत की और अच्छे मीम कंटेंट पोस्ट करना शुरू किए। सत्यम बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं। वो कहते हैं, हम दो भाई और एक बहन हैं। पिता किसान हैं। घर की आमदनी खेती पर निर्भर थी। जमीन भी बहुत कम है। घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी।

पिता बीमार थे, उनके अल्ट्रासाउंड करवाने के भी पैसे नहीं थे। कई बार तो दवाई खरीदने तक के पैसे नहीं होते थे। उनका घर खेती और मवेशियों से होने वाली कमाई पर निर्भर था। मां दो गाय पालती थीं। गाय 6-7 लीटर दूध देती थी, जिसे बेचकर मां पढ़ने का पैसा भेजती थीं।

साल 2015 में गांव से इलाहाबाद पढ़ने आए तो पैसों की दिक्‍कत ज्‍यादा आने लगी। घर वाले भी पैसे नहीं भेज पाते थे। सत्यम ने 12वीं के बाद IAS की तैयारी के लिए कोचिंग की। लेकिन दूसरे महीने पैसे नहीं थे इसलिए उन्हें कोचिंग छोड़नी पड़ी।

इसके बाद वे सोशल मीडिया के जरिए कमाई का जरिया ढूंढने लगे। यूट्यूब को देखकर मीम्स कंटेंट के लिए पेज बनाया।

जब सत्यम ने धीरे-धीरे ग्रोथ करनी शुरू की तो घर वालों को शक होने लगा कि कहीं उनका बेटा कुछ गलत काम कर पैसा तो नहीं कमाने लगा है। सत्यम कहते हैं, गांव के लोग इन सभी चीजों के बारे में नहीं जानते हैं। मां-पापा नाराज होते थे। उन्हें लगता था कि मैं कुछ गलत काम कर पैसा कमा रहा हूं।

आज वे तरह तरह के मीम्‍स बना रहे हैं और काफी पॉपुलर हैं। उनके 1 मिलियन से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं। उनके पेज और मीम कंटेंट की इतनी रीच है कि वो इतनी कम उम्र में ही हर महीने एक से 1.5 लाख तक की कमाई कर रहे हैं।

सत्यम ने हाल ही में एक प्ले स्कूल भी खोला है। अब वो ऑनलाइन कंटेंट के अलावा कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ में 7 से अधिक लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख
More