Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अस्पतालों व नर्सिंग होम की अग्नि सुरक्षा तंत्र की समीक्षा करें : केंद्रीय गृह मंत्रालय

हमें फॉलो करें अस्पतालों व नर्सिंग होम की अग्नि सुरक्षा तंत्र की समीक्षा करें : केंद्रीय गृह मंत्रालय
, बुधवार, 5 मई 2021 (20:52 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए अस्पतालों और नर्सिंग होम की अग्नि सुरक्षा तंत्र की विस्तृत समीक्षा करें। इससे पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में अस्पतालों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि जब स्वास्थ्य व्यवस्था कोविड महामारी से निपट रही है तब इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को पत्र लिखकर अस्पतालों और नर्सिंग होम में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने वाली आग की ओर उनका ध्यान दिलाया है।

पिछले दो महीनों में, खासकर, महाराष्ट्र और गुजरात में एक दर्ज से अधिक आग लगने की घटनाएं हुई हैं, जिनमें कई लोगों की जान गई है। गृह सचिव ने कहा कि यह घटनाएं रखरखाव की कमी का संकेत करती हैं या अस्पताल की वायरिंग पर अधिक भार होने के चलते शॉर्ट सर्किट होता है जिससे आग लगती है और जान हानि तथा अवसंरचना का नुकसान होता है।

भल्ला ने कहा कि किसी भी अस्पताल (विशेष रूप से कोविड-19 समर्पित अस्पतालों) में चाहे वह सरकारी हो या निजी, आग न लगे, इसके लिए कार्रवाई योजना होनी चाहिए। प्रवक्ता ने पत्र के हवाले से बताया कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से स्वास्थ्य, बिजली और दमकल विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर विस्तृत समीक्षा करने का आग्रह किया गया और सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में अग्नि सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत कार्रवाई योजना तैयार करने को कहा गया है।

मंत्रालय ने बताया कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से यह भी कहा गया है कि वे विभिन्न स्तरों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करें। उसने कहा कि क्षेत्र स्तर के अधिकारी स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा करें और अंदरूनी वायरिंग तथा अग्नि सुरक्षा दिशा-निर्देशों के तहत सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता जांचें और कोई कमी पाए जाने पर तुरंत जरूरी उपचारात्मक कार्रवाई करें।

पत्र में कहा गया है कि देश में कोविड समर्पित स्वास्थ्य केंद्रों में बड़ी संख्या में मरीज भर्ती हैं। कई मामलों में तो ऑक्सीजन, आईसीयू बिस्तर और वेंटिलेटर अहम होते हैं, इसलिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि सभी अस्पतालों और चिकित्सालयों को 24 घंटे और सातों दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति मिले।

पत्र में गृह मंत्रालय में महानिदेशक (दमकल सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड) की ओर से अस्पतालों और नर्सिंग होम में अग्नि सुरक्षा के लिए जारी हालिया परामर्श की ओर भी ध्यान दिया गया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Indore : कलेक्टर मनीष सिंह के व्यवहार से दुखी होकर स्वास्थ्य विभाग की महिला अधिकारी ने दिया इस्तीफा