अखनूर में आतंकियों के IED Blast में 1 जवान शहीद, 2 जख्‍मी

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 17 नवंबर 2019 (21:13 IST)
जम्‍मू। अखनूर के प्लांवाला सेक्टर में रविवार को नियंत्रण रेखा के करीब हुए आईईडी धमाके में सेना का एक जवान शहीद हो गया व 2 अन्य घायल हो गए, जबकि इस बीच पुंछ जिले के शाहपुर में पाक सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाक सेना ने जम्‍मू सीमा के हीरानगर सेक्‍टर में मोर्टार से हमले किए, जिनका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, यह हादसा पेट्रोलिंग के दौरान सेना के वाहन के आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से हुआ। जहां धमाका हुआ, वह जगह नियंत्रण रेखा पर है। धमाके में शहीद हुए सैनिक के पार्थिव शरीर को प्लांवाला के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में रखा गया है।

इस धमाके में 2 घायल जवानों को उपचार के लिए अखनूर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें उधमपुर के कमान अस्पताल में एयरलिफ्ट कर दिया गया। अभी तक सेना ने इस आईईडी विस्फोट की अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है।

धमाके के बाद सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अलबत्ता आईईडी धमाका किन हालात में हुआ है, इसके बारे में अभी कोई भी बोलने का तैयार नहीं है। पुलिस के डीएसपी अजय शर्मा ने आईईडी ब्लास्ट की पुष्टि करते हुए बताया कि इसके कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

अलबत्ता उन्होंने इस घटना में एक जवान के शहीद होने व 2 के घायल होने की पुष्टि की है। शहीद जवान की पहचान आगरा के बाह तहसील के पुरा भदौरिया गांव के रहने वाले संतोष कुमार के रूप में की गई है। इस बीच पुंछ जिले के शाहपुर में रविवार सुबह 10.15 बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाक सेना ने जम्‍मू सीमा के हीरानगर सेक्‍टर में मोर्टार से हमले किए हैं। इधर भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार के गोले ने जिले के कर्नी और कस्बा क्षेत्रों को भी प्रभावित किया। गोलाबारी में किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं थी। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए प्रेरित किया गया है। दोनों ओर से सीमा पार से गोलीबारी जारी है। अभी तक जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

गौरतलब है कि इससे पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर शांति रहने के बाद पाकिस्तान ने फिर जम्मू संभाग के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के मन्यारी पानसर में गोलाबारी की थी। गत बुधवार देर शाम से शुरू हुई गोलाबारी मध्य रात्रि तक जारी रही। इससे भारतीय क्षेत्र में जानी नुकसान नहीं हुआ। सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) जवानों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

हर दिन इस्तेमाल होते हैं Professional Life के ये 10 शब्द, जानिए इनके सही मतलब

बुधनी उपचुनाव में वोटिंग के बाद बोले शिवराज, जुडेंगे तो जीतेंगे, राहुल गांधी पर कसा तंज

झारखंड की 43 सीटों पर दिखा वोटिंग का उत्साह, दिग्गजों ने किया मतदान

प्रियंका ने की वायनाड के मतदाताओं से वोट डालने की अपील, बेहतर भविष्य बनाने का किया आह्वान

अगला लेख
More