पुंछ जिले में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (19:49 IST)
Terrorist attack on army vehicle in Poonch district: एलओसी से सटे पुंछ जिले के भिम्बर गली इलाके में गुरुवार को एक सैन्य वाहन में आग लगने से 5 सैनिक शहीद हो गए। सेना ने आतंकवादी हमले की आशंका जताई है। आतंकियों द्वारा सैन्य वाहन पर ग्रेनेड फेंके जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इस बीच, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को घटना की जानकारी दी है। 
 
जानकारी के अनुसार, दोपहर 3 बजे के करीब आग के कारण पूरी तरह से जल जाने वाला सैन्य वाहन सेना के जवानों को लेकर भिम्बर गली से संगोट की ओर जा रहा था। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में वाहन पूरी तरह से जल गया। सेना के एक जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सेना प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ जिले से 90 किमी दूर इस हादसे में 5 जवान शहीद हुए हैं। बयान के मुताबिक, इस क्षेत्र में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवान हमले में शहीद हो गए।

सेना ने कहा कि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत राजौरी के सैन्य अस्पताल ले जाया गया प्रारंभ में ऐसा भी कहा जा रहा था कि आसमानी बिजली गिरी थी, लेकिन यह भी चर्चा है कि वाहन में कोई विस्फोट हुआ था। 
 
आतंकी संगठन ने ‍ली जिम्मेदारी : आतंकवादी संगठन पीएएफएफ (PAFF) ने सेना के वाहन पर हमले की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही इस हमले में लश्कर का कनेक्शन भी सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर यह हमला किया गया है। पुलिस ने सेना को एडवाइजरी भी जारी की है। 

मनोज सिन्हा ने दुख व्यक्त किया : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि वह बहादुर सैनिकों की शहादत से दुखी हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’’
 
विहिप और बजरंग दल का प्रदर्शन : शाम में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जम्मू शहर में तवी पुल पर विरोध-प्रदर्शन किया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद भीम्बर गली-पुंछ रोड पर यातायात रोक दिया गया और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। पुंछ जाने वाले लोगों को मेंढर मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई।

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख
More