एलओसी के पास सेना के कैंप पर हमला, 3 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर...

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (10:22 IST)
श्रीनगर। कश्‍मीर घाटी के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार सुबह अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकवादियों के एक समूह ने एलओसी के करीब सेना के शिविर पर स्वचालित हथियारों और ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस फिदायीन हमले में 3 सैनिक मारे गए हैं जिनमें एक अधिकारी है। जवाबी कार्रवाई में 2  फिदायीन भी मारे गए हैं।
 
सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि आतंकियों ने गुरुवार सुबह चौकीबल स्थित  सेना कैंप पर हमला किया और यह एक 'सरप्राइज अटैक' था। उन्होंने बताया कि इसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें 2 आतंकी मारे गए। इसके बाद वहां तलाशी अभियान चल रहा है।
 
सूत्रों के अनुसार कुपवाड़ा जिले के पंजगाम में गुरुवार सुबह अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकवादियों के एक समूह ने सेना के शिविर पर स्वचालित हथियारों और ग्रेनेड से हमला कर  दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में 4 आतंकी शामिल थे। सेना के मुस्तैद जवानों ने  आतंकवादियों के इस हमले का करारा जवाब दिया और 2 आतंकवादियों को मार गिराया।
 
मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने सुबह 4 बजे सेना के शिविर पर हमला किया। फायरिंग करीब 4 घंटे तक जारी रही। सर्च अभियान जारी है।
 
रिपोर्टों के मुताबिक यह शिविर  सेना का आर्टिलरी बेस है। पंजगाम, श्रीनगर से 87 किमी तो पाक के कब्जे वाले कश्मीर  (पीओके) की राजधानी से करीब 74 किमी दूर है। हमले में 5 जवान घायल भी हुए हैं। घायल  जवानों को श्रीनगर आर्मी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एयरलिफ्ट किया गया है।
 
कुपवाड़ा का यह सैन्य शिविर एलओसी के पास बताया जा रहा है। 9 अप्रैल को श्रीनगर में  उपचुनाव के दौरान भड़की हिंसा के बाद यह हमला हुआ है। इस उपचुनाव में मतदान महज 7  फीसदी हुआ था, लेकिन सुरक्षाबलों के साथ झड़प में कम से कम 10 लोग मारे गए थे। उपचुनाव में भड़की हिंसा के बाद से कश्मीर में तनाव चरम पर है। सरकार ने इंटरनेट सेवा पर  पाबंदी लगा दी है। विरोध-प्रदर्शन के डर से स्कूल और कॉलेज भी बंद हैं।
 
पिछले साल भारतीय कश्मीर में उड़ी में सेना के शिविर पर ऐसा ही एक हमला हुआ था जिसमें 19 सैनिक मारे गए थे।
 
Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस ने PM मोदी से किया सवाल, मुंबई से बड़ी परियोजनाएं गुजरात क्यों चली गईं

किसने कहा अनुच्छेद 370 बहाल किया जाएगा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- झूठ फैला रहे अमित शाह

PM मोदी और शाह के खिलाफ EC पहुंची कांग्रेस, इन आरोपों के साथ दर्ज कराई शिकायत

Maharashtra Assembly Elections 2024 : देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र चुनाव को क्यों कहा अजीब, बोले- कीजिए 23 नवंबर का इंतजार

दिल्ली में बंद हुए स्कूल, आज से होंगी ऑनलाइन कक्षाएं, सीएम आतिशी ने जारी किया आदेश

अगला लेख
More