जम्मू में आतंकी हमलों में बाल बाल बचे DIG और SSP

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 12 जून 2024 (21:49 IST)
Terrorist attack in Jammu : अमरनाथ यात्रा शुरू होने से ठीक 17 दिन पहले आतंकियों के ताबड़तोड़ हमलों से जम्मू संभाग थर्रा उठा है। समाचार भिजवाए जाने तक कठुआ के हीरानगर में 20 घंटों से जारी मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे जा चुके थे जबकि केरिपुब का एक जवान शहीद हो चुका था।

आतंकियों ने उस वाहन पर भी हमला किया, जो डीआईजी और एसएसपी रैंक के 2 अधिकारियों को ले जा रहा था। दोनों इस हमले में बाल-बाल बच गए, जबकि डोडा के छत्रगला में एक सुरक्षा चौकी पर हमला कर 6 सैनिकों को जख्मी करने वाले आतंकियों से भी मुठभेड़ जारी थी। इससे पहले शनिवार को रियासी में आतंकी हमले में 10 लोग मारे गए थे।
ALSO READ: J&K : रियासी बस हमले में शामिल आतंकी का स्कैच जारी, सूचना देने पर 20 लाख रुपए का इनाम
एडीजीपी जम्मू आनंद जैन ने हीरानगर में दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मौके से भाग निकले एक अन्य आतंकी की तलाश में ऑपरेशन जारी है। उन्होंने दावा किया कि घर में घुसे आतंकी हाल ही में घुसपैठ कर दाखिल हुए हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि डोडा जिले के छत्तरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ जारी है। इस हमले में 6 जवान घायल हुए हैं, जबकि हीरानगर हमले में केरिपुब की 121वीं बटालियन के जख्मी हुए कबीर दास भी शहादत पा गए।

आतंकियों की तलाश के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही : पुलिस ने बताया कि जिला कठुआ की तहसील हीरानगर की गांव सोहले सैडा में आतंकवादियों की गोलीबारी में अलसुबह करीब तीन बजे यहां आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जवान को बचाया नहीं जा सका। सुबह होते ही एक बार फिर यहां ऑपरेशन में तेजी लाई गई और एक और आतंकी को मार गिराया गया। आतंकियों की तलाश के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।
ALSO READ: रियासी आतंकी हमले पर क्यों चुप हैं पीएम मोदी?
तीसरा आतंकी हमला डोडा में हुआ। देर रात डोडा के छत्रगलां में भी आतंकियों ने नाका पार्टी पर हमला किया। आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। इस हमले में सेना के पांच जवान और एक एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। छत्रगलां टॉप का यह इलाका जिला कठुआ और जिला डोडा की तहसील भद्रवाह की सीमा पर स्थित है।

सेना तथा पुलिस के संयुक्त नाके को बनाया निशाना : पुलिस के अनुसार, कठुआ-भद्रवाह की सीमा पर डोडा जिले के छत्रगलां में मंगलवार की देर रात आतंकियों ने सेना तथा पुलिस के संयुक्त नाके को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हालांकि इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। एडीजीपी ने बताया कि आतंकियों को घेर रखा गया है। पूरे इलाके की घेराबंदी है।
ALSO READ: Kathua Terror Attack: गांव वालों की सतर्कता से टला बड़ा आतंकी हमला, एक जवान शहीद
याद रखने योग्य तथ्य यह है कि ये हमले उस समय हुए हैं जबकि प्रदेश में वार्षिक अमरनाथ यात्रा 29 जून से आरंभ होने वाली है और उसमें लाखों लोग शिरकत करने वाले हैं। ऐसे में प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए हाईअलर्ट जारी कर प्रदेश के प्रवेशद्वार लखनपुर से लेकर गुफा तक करीब 2 लाख जवान तैनात करने का फैसला किया है।

आतंकियों का सफाया होने तक सुरक्षाबल आराम नहीं करेंगे : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि पुलिस और सुरक्षाबल तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक वे जम्मू-कश्मीर से सभी आतंकवादियों और उनके समर्थकों का सफाया नहीं कर देते। सिन्हा यहां टैगोर हॉल में जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति और भाषा अकादमी द्वारा आयोजित लोक उत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रियासी आतंकी हमले ने कलाकारों सहित समाज के सभी तबकों को नाराज कर दिया है।
 
उन्होंने कहा, तीन दिन पहले आतंकवादियों ने रियासी में मानवता पर कायरतापूर्ण हमला किया, जिससे कलाकारों सहित समाज के सभी तबकों में रोष है। सिन्हा ने कहा, मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पुलिस और सुरक्षाबल तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक वे जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और उनके समर्थकों का सफाया नहीं कर देते।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

West Bengal : ममता बनर्जी को राज्यपाल का आदेश, RG Kar मामले पर बुलाएं इमरजेंसी कैबिनेट बैठक

भजन गायक कन्हैया मित्तल भी भाजपा से नाराज, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

CM हिमंता बिसवा सरमा का बड़ा ऐलान, असम में आधार के लिए NRC अनिवार्य

Chirag Paswan को पशुपति पारस के जरिए कंट्रोल करेगी BJP, बनाया यह प्लान

नरसंहार मामले को लेकर कश्मीरी पंडित संगठनों ने लिया यह बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

मुख्यमंत्री मोहन यादव का बीना दौरा, लाड़ली बहनों के खाते में जमा हुए 1574 करोड़, विभिन्न विकास कार्यों की दी सौगात

Operation Bhediya : 18 शूटर, 165 वनकर्मी, 50 दिन बीतने के बाद भी बहराइच में क्यों सफल नहीं हो पा रहा है ऑपरेशन भेड़िया

Bihar : झोलाछाप डॉक्‍टर ने की सर्जरी, यूट्यूब पर देखा था वीडियो, किशोर की मौत

Delhi : दिवाली से पहले आई बुरी खबर, इस साल भी पटाखों पर रहेगा प्रतिबंध

Kolkata Doctor Case : SC ने पीड़िता के पोस्टमॉर्टम पर जताई यह चिंता, CBI और राज्‍य सरकार से मांगा जवाब

अगला लेख
More