Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बारामूला में सेना के कैंप पर हमला, 2 आतंकी ढेर

हमें फॉलो करें बारामूला में सेना के कैंप पर हमला, 2 आतंकी ढेर
, रविवार, 2 अक्टूबर 2016 (23:58 IST)
श्रीनगर। नियंत्रण रेखा के पार आतंकी लांच पैडों पर भारतीय सेना के लक्षित हमले (सर्जिकल स्ट्राइक) के चंद रोज बाद ही जम्मू और कश्मीर में बारामूला के बाहरी इलाके में आज रात 10.30 बजे आतंकवादियों ने 46 राष्ट्रीय रायफल्स शिविर पर फिदायीन हमला कर दिया। इस हमले में 2 आतंकियों को मार गिराया जाने की खबर है, जबकि बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। हालांकि हमलावर कितने थे यह अभी स्पष्ट नहीं है। तलाशी अभियान जारी है।


नियंत्रण रेखा के पार आतंकी लॉंच पैडों पर भारतीय सेना के 'सर्जिकल स्ट्राइक' के महज चार दिन बाद ही जम्मू और कश्मीर के बारामूला में देर रात बीएसएफ और आसपास के सैन्य शिविरों पर आतंकवादियों के हमले में बीएसफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य घायल हो गया। काउंटर हमले में दो आतंकवादी ढेर कर दिये गए।

अधिकारियों ने बताया कि शहीद हुए जवान की पहचान कांस्टेबल नितिन के रूप में की गई है और घायल हुए एक अन्य जवान की पहचान कांस्टेबल पुलविंदर के रूप में हुई है। दोनों सीमा सुरक्षा बल की 40वीं बटालियन के जवान थे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने इस घटना पर विचारविमर्श किया और बलों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सिंह ने बीएसएफ के महानिदेशक के. के. शर्मा से भी बात की और उनसे घायल जवान को सभी संभावित उपचार मुहैया कराने को कहा।
 
अधिकारियों ने बताया कि पास के बीएसएफ शिविर से 46 आरआर में दाखिल हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां चलायीं और ग्रेनेड फेंके। गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए। उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनमें से एक की मौत हो गई।
 
श्रीनगर स्थित पंद्रहवीं कोर के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि बारामूला के जांबाजपोरा में आतंकवादियों ने सैन्य शिविर पर गोलियां चलायीं। गोलीबारी अब भी जारी ही है। यहां से करीब 54 किलोमीटर दूर बारामूला के आसमान में सेना ने आतंकवादियों की स्थिति का पता लगाने के लिए रौशनी करने वाली फायरिंग की। ये आतंकवादी राष्ट्रीय राइफल्स की 46 बटालियन में घुसे थे। 
 
सूत्रों ने बताया कि शिविर के समीप के मकानों से कुछ गोलीबारी हुई। यह शिविर झेलम के तट पर है।
 
हालांकि उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा गया, 'बारामूला घटना की स्थिति काबू में।' यह हमला इस खुफिया सूचना के बावजूद हुई है कि 29 सितंबर को भारतीय सेना द्वारा किए गए लक्षित हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर आतंकवादी हमला हो सकता है।
 
अधिकारियों ने बताया कि शहीद बीएसएफ जवान की नाम नितिन है और घायल जवान का नाम कांस्टेल पुलविंदर हैं। दोनों बीएसएफ की 40वीं बटालियन से जुड़े हैं। वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बीएसएफ महानिदेशक के.के. शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को इस घटना की जानकारी दी है।

मौके पर बीएफएफ के डीआईजी भी पहुंच गए हैं। सेना ने कहा पूरे इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है। हालात पूरी तरह काबू में है।  राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख अजीत डोभाल ने बारामूला में आतंकी हमले की पूरी जानकारी ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी बीएसएफ के डीजी से विस्‍तार से बात की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी सरकार ने डेढ़ लाख करोड़ के कालेधन को किया उजागर : अमित शाह