कश्मीर में टारगेट किलिंग की साजिश नाकाम, नाबालिग समेत 2 आतंकी गिरफ्तार

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (18:22 IST)
जम्मू। कश्मीर पुलिस ने टारगेट किलिंग की साजिश को नाकाम बनाते हुए द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के नाबालिग आतंकी को गिरफ्तार किया है। डोडा से भी एक आतंकी को पकड़कर हथियार बरामद किए गए हैं जबकि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर पुलिस को अपने तंत्र से पता चला था कि लश्कर का हिट स्क्वाड कहे जाने वाला टीआरएफ फिर शहर में निर्दोषनागरिकों की सिलसिलेवार टारगेट किलिंग की साजिश को अंजाम देने का मौका तलाश रहा है। दक्षिण कश्मीर से एक आतंकी शहर में दाखिल हो चुका है।

इस खबर के आधार पर पुलिस ने कुछ खास इलाकों में नाके स्थापित किए और संदिग्ध तत्वों की निगरानी भी शुरू कर दी। दोपहर में पुलिस को पता चला कि ईदगाह इलाके में एक आतंकी देखा गया है। पुलिस ने उसी समय ईदगाह में एक जगह विशेष पर दबिश देकर आतंकी को पकड़ लिया।

उसकी उम्र करीब 17 साल है। उसके पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 21 कारतूस मिले हैं। पूछताछ में उसने बताया कि उसे उसके हैंडलर ने श्रीनगर में टारगेट किलिंग को अंजाम देने के लिए बुलाया था। उससे पूछताछ जारी है।

दूसरी ओर सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और नौ कारतूस भी बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

पता किया जा रहा है कि चिनाब घाटी क्षेत्र में उसके साथ और कौन-कौन सक्रिय है। डोडा में आतंकी के पकड़े जाने से सुरक्षा एजेंसियां इस क्षेत्र में और भी चौकन्नी हो गई हैं। सुरक्षाबलों को डोडा जिले के ठाठारी में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली है।

सूचना मिलते ही पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान साजन-बजरनी गांव के रहने वाले आदिल इकबाल बट को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और नौ कारतूस जब्त किए गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

LIVE: जम्मू-कश्मीर में 15 घंटे में 3 एनकाउंटर, किश्तवाड़ में 1 जवान शहीद, सोपोर में मारा गया 1 आतंकी

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

अगला लेख
More