जल्लीकट्टू पर जगी आस, अध्यादेश लाएगी तमिलनाडु सरकार, नहीं थमा बवाल...

Webdunia
शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (09:53 IST)
चेन्नई/ नई दिल्ली। तमिलनाडु सरकार ने जल्लीकट्टू के आयोजन पर शुक्रवार को एक आपातकालीन अध्यादेश का मसौदा तैयार किया और इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास भेज दिया। अध्यादेश की घोषणा के बाद में तमिलनाडु में जारी प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आज जल्लकट्टू के विरोध में राज्य में बंद का आह्वान किया गया है। इस बीच पुलिस ने सड़क पर प्रदर्शन कर रहे डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष स्टालिन को हिरासत में लिया है। 
 
मुख्यमंत्री ओ पनीरसेलवम ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि जल्लीकट्टू के मुद्दे पर कानून के जानकारों के परामर्श के बाद अध्यादेश का मसौदा तैयार कर लिया गया है और इसे केन्द्रीय गृह मंत्री के पास भेजा है।

गौरतलब है कि इस मुद्दे पर पनीरसेल्वम ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की थी।
पनीरसेलवम ने कहा कि अध्यादेश को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
 
राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद इसे राज्यपाल कर्नल विद्यासागर राव के पास भेजा जायेगा। राज्यपाल के अनुमोदन के बाद एक-दो दिन के भीतर अध्यादेश लागू कर दिया जाएगा, जिसके बाद राज्य में एक या दो दिनों में जल्लीकट्टू का आयोजन शुरू कर दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया था कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर राज्य सरकार की सहायता करेगी। 

आंदोलनकारियों को एक-दो दिनों के अंदर जल्लीकट्टू के आयोजन का भरोसा दिलाते हु्ए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उन्हें आंदोलन समाप्त करना चाहिए। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि जब तब जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध पूरी तरह से नहीं हट जाता तब वे आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। 

जल्‍लीकट्टू पर प्रतिबंध के विरोध में आज चेन्नई में बंद का आह्वान किया गया है। स्कूल कालेजों से लेकर बाजार कारोबार और निजी दफ्तर जल्‍लीकट्टू के समर्थन में बंद है। आज सड़कों पर बसें और टैक्सियां भी नहीं चल रही है। बंद के समर्थन के लिए मद्रास हाइकोर्ट की एडवोकेट्स एसोसिएशन ने कोर्ट का बहिष्कार करने का फैसला किया है। 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपरी-पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

UP में ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट में गर्भवती महिला समेत 6 की मौत

Cyclone Dana : दाना की दहशत, 120KM स्पीड वाला चक्रवाती तूफान कितना खतरनाक, क्या बोला IMD

अगला लेख
More