सुशांत सिंह राजपूत के CA से ED की पूछताछ, रक्षा बंधन पर छलका बहन का दर्द

Webdunia
सोमवार, 3 अगस्त 2020 (23:15 IST)
नई दिल्ली, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) से सोमवार को मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ की। राजपूत के पिता ने बिहार पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर ईडी ने जांच शुरू की है। अधिकारियों ने बताया कि संदीप श्रीधर से मुंबई में केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ की है और धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए हैं।
 
समझा जाता है कि सीए करीब एक वर्ष से अभिनेता के वित्तीय लेखाजोखा का हिसाब देखते थे और जांच को आगे बढ़ाने के लिए ईडी उनके वित्तीय लेन-देन को समझना चाहता है। राजपूत (34) मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को लटकते पाए गए थे।
ALSO READ: सुशांत की मौत से पहले घर पर पार्टी नहीं हुई, खाते में हैं अब भी साढ़े 4 करोड़ रुपए
बिहार पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने पिछले हफ्ते मामला दर्ज किया था और मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ हुई। प्राथमिकी में सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने आरोप लगाया है कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उसके परिवार ने बॉलीवुड अभिनेता को आत्महत्या करने के लिए उकसाया।
राजपूत से जुड़ी दो कंपनियों और चक्रवर्ती एवं उसके भाई शोविक से जुड़े कुछ वित्तीय लेन-देन के मामले पर ईडी की नजर है। बिहार पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में जिन आरोपियों के नाम हैं उनके खिलाफ ईडी ने भी मामला दर्ज किया है। इसमें चक्रवर्ती, उसका परिवार और छह अन्य नाम शामिल हैं।
 
पटना में रहने वाले राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह (74) ने चक्रवर्ती, उसके परिवार के सदस्यों ओर छह अन्य के खिलाफ बिहार पुलिस में अपने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने तथा धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था।
सिंह ने आरोप लगाए कि चक्रवर्ती ने अपने कॅरियर को आगे बढ़ाने के लिए मई 2019 में राजपूत से दोस्ती की। वह यह भी जानना चाहते हैं कि राजपूत के बैंक खाते में जमा 15 करोड़ रुपए कहां स्थानांतरित हुए। 
 
इसी बीच मुंबई पुलिस के प्रमुख परमबीर सिंह ने कहा कि सुशांत के खाते में 15 नहीं 18 करोड़ रुपए थे। उनके खाते में अब भी साढ़े 4 करोड़ रुपए हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि रिया चक्रवर्ती के खाते में सीधे रुपए स्थानांतरित नहीं हुए हैं।
 
रक्षा बंधन पर सुशांत की बहन का छलका दर्द : सोमवार को रक्षा बंधन के पर्व पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने दिवंगत भाई को याद करते हुए कहा कि वह हमेशा अपनी बहन के लिए खास रहेंगे। श्वेता ने सुशांत के बचपन की कई तस्वीरों की कोलाज को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें दिवंगत अभिनेता को चारों तरफ उनकी चार बहनें घेरे हुए हैं और उन्हें राखी बांध रही हैं।
फोटो कोलाज पर उन्होंने लिखा, 'रक्षा बंधन की शुभकामनाएं मेरे बच्चे. हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं और हमेशा करते रहेंगे. तुम हमेशा हमारे गौरव थे, हो और रहोगे. रक्षा बंधन की शुभकामनाएं सुशांत।' श्वेता ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुशांत के लिए न्याय की अपील की थी।
40 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं : सुशांत के पिता के.के. सिंह ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके बेटे की मौत के 40 दिन के बाद भी मुंबई पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की हैं। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मैंने पटना जाकर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। पटना पुलिस तुरंत एक्शन में आई लेकिन अब मुलजिम भाग रहे हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

मस्‍क और रामास्वामी को लेकर सलाहकार ने दी चीन को यह चेतावनी

हेमंत सोरेन होंगे मुख्‍यमंत्री, राज्यपाल ने दिया न्‍योता, 28 नवंबर को लेंगे शपथ

संभल में जामा मस्जिद सर्वे पर बवाल, 3 की मौत, उपद्रवियों ने पुलिस पर चलाई गोली, जानिए क्या है पूरा मामला

अगला लेख
More