Sushant singh suicide: ख्‍वाब की ज‍िस दुन‍िया में हम जीना चाहते हैं, तुम उसी ख्‍वाब को तोड़कर चले गए सुशांत स‍िंह

नवीन रांगियाल
'तुम्‍हारे पास जीने के बहाने थे लेक‍िन तुमने अपने ल‍ि‍ए चुना प्‍यासा का गुरुदत्‍त'

हमारे पास जीने के मौके नहीं थे, नहीं थी कोई वजह ज‍िंदगी की। फि‍र भी हम जी रहे हैं अपनी तकलीफों की दुन‍िया में। हमने अपनी हकीकतों पर भी खरोंच नहीं आने दी। तुम तो अपने ख्‍वाबों की दुन‍िया का ही गला घोंट गए

सपनों की एक दुनि‍या होती है, ज‍िसे हर कोई हास‍िल करना चाहता है। ज‍िनके सपने पूरे नहीं होते, वो अपनी हकीकत की दुन‍िया की तकलीफों में जैसे-तैसे जी लेते हैं। अपनी तकलीफों को भोग लेते हैं और ज‍िंदगीभर उनसे जूझते र‍हते हैं। लड़ते, गि‍रते, उठते और संभलते हुए।

लेक‍िन तुम्‍हें तो अपने ख्‍वाब की दुन‍िया हासिल हो चुकी थी सुशांत स‍िंह। तुम्‍हें तो ख्‍वाबों का एक पूरा संसार हासिल हुआ था, जहां तुम सांस लेते थे। गाते थे और नाचते थे पहाड़ों और नद‍ियों के आसपास।

तुम्‍हारे पास तो परीखानों का एक हसीन संसार था। तुम उसके आसमान के स‍ितारे से थे।

तुम उस द‍िलकश दुन‍िया में थे, ज‍िसकी माया और चकाचौंध को हम आंखें मूंदकर देखते हैं, फ‍िदा होते हैं उस पर। उसके चमकते कांच के टुकडों को हम अपनी जर्जर हथेल‍ियों से छूना चाहते हैं। आंखों से देखकर उस पर यकीन करना चाहता है।

हम यकीन करना चाहता है क‍ि ऐसी भी एक दुन‍िया है हकीकत के इस संसार में जहां ख्‍वाब भी टांगों पर चलते हैं।
हम इस दुन‍िया के लोग अपनी तकलीफों और मजबुर‍ियों को भुलाने के ल‍िए बार-बार तुम्‍हारे ख्‍बाब की उस दुन‍िया में दस्‍तक देते हैं। कभी नींद में हमने तुम्‍हारी उस दुन‍िया की सैर की तो कभी माया नगरी के स्‍टेशन पर उतरकर अपनी आंखों में उसे करीब से नि‍हारना चाहा।

लेक‍िन तुम अपनी ज‍िंदगी के साथ हमारे ख्‍वाबों का भी गला घोंट गए सुशांत सिंह।

जि‍स तकलीफ से तुम गजर रहे थे उसे साया करने के लि‍ए क्‍या तुम्‍हारे पास कोई एक यार तक नहीं था। कोई राजदार नहीं था। जो तुम्‍हारे गम को दो घड़ी बांटकर तुम्‍हारा द‍िल हल्‍का कर देता।

क्‍या तुम्‍हारे पास कोई एक अपना न था जो तुम्‍हारे पास आती हुई उस मनहूस आहट को सुनकर उसे दूर कर देता।
धीमे-धीमे अपने सपनों और कामयाबी की ऊंचाई नापते हुए तुम्‍हे क्‍या एक बार भी नहीं लगा क‍ि अपनी फ‍िल्‍म के द एंड की तरह अपने दुख से बाहर आ जाओ।

तुम्‍हारे पास तो मौके थे जीने के। तुम क‍िसी पहाड़ के पास गीत गा लेते। ठंडी हवाओं में क‍िसी झरने में बहा आते अपनी फ‍िक्र।

लेक‍िन तुमने चुना प्‍यासा का गुरुदत्‍त होना। अवसाद का प्रतीक होना। जो ब‍िलकुल जरुरी नहीं था।

गैर मुकम्‍मल ज‍िंदगी में भी मौत गैरजरूरी होती है। क्‍योंक‍ि जीना तो है। क्‍योंक‍ि जीने के बहाने जीना होता है।

हमारे पास जीने के मौके नहीं थे, नहीं थी कोई वजह ज‍िंदगी की। फि‍र भी हम जी रहे हैं अपनी हकीकत की दुन‍िया में। हमने जीने के बहाने पैदा कर ल‍िए हैं। हमने अपनी हकीकतों को भी खरोंच नहीं मारी, तुम तो अपने सपनों की दुन‍िया का ही गला घोंट गए। सुशांत स‍िंह।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More