ओडिशा की घटना पर प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ें, महिला आयोग संज्ञान ले : सुप्रिया श्रीनेत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (19:23 IST)
Supriya Shrinate's statement on Odisha incident : कांग्रेस ने ओडिशा के एक थाने में एक सैन्य अधिकारी पर कथित हमले और उसकी मंगेतर के साथ यौन दुर्व्यवहार की घटना को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और दावा किया कि भाजपा की डबल इंजन सरकारों में रक्षक भक्षक बन जाते हैं। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस पर चुप्पी तोड़नी चाहिए और महिला आयोग को भी इसका संज्ञान लेना चाहिए।
 
ओडिशा पुलिस ने बुधवार को भुवनेश्वर के भरतपुर पुलिस थाने में एक सैन्य अधिकारी पर कथित हमले और उसकी मंगेतर के साथ यौन दुर्व्यवहार के सिलसिले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। सुप्रिया ने कहा, ये सब उस ओडिशा में हो रहा है, जहां भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण की बातें करते हैं।
ALSO READ: शतरंज की चालें बाक़ी हैं, इंतज़ार कीजिए, Rahul के Raebareli से लड़ने पर सुप्रिया श्रीनेत ने समझाई क्रोनोलॉजी
उन्होंने कहा, पीड़ित महिला खुद एक वकील होने के साथ ही भारतीय सेना के अधिकारी की मंगेतर हैं, जो सिख रेजिमेंट में मेजर हैं। यह देश सिख रेजिमेंट की सेवा का ऋण ऐसे चुका रहा है? कांग्रेस नेता का कहना था, पुलिस को देखकर जिन अपराधियों की रुह कांप जानी चाहिए, वही पुलिस वाले मदद मांगने गई महिला का यौन शोषण करते हैं। ऐसे में महिलाएं कहां सुरक्षित हैं?
ALSO READ: Haryana Election : कांग्रेस ने सांसदों के काटे टिकट, नेता-पुत्रों पर हुई मेहरबान
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, आखिर ऐसा क्यों है कि जहां भाजपा की डबल इंजन सरकार बनती है, वहां रक्षक.. भक्षक बन जाता है? नरेन्द्र मोदी दौड़-दौड़कर पार्टी का प्रचार करेंगे, लेकिन इन मामलों में वे और भाजपा की महिला मंत्रियों के मुंह से एक शब्द नहीं निकलेगा।
ALSO READ: कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी पर साधा निशाना
सुप्रिया ने कहा, हमारी मांग है कि महिला सुरक्षा प्राथमिकता बनाई जाए, महिला विरोधी अपराधों पर नरेन्द्र मोदी चुप्पी तोड़ें और महिला आयोग इस मामले का संज्ञान ले। ये मानवाधिकार का मामला है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

अगला लेख
More