नए भारत के लिए 'भारत जोड़ो' आंदोलन की जरूरत : सुमित्रा महाजन

Webdunia
बुधवार, 9 अगस्त 2017 (15:00 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने नए भारत के लिए 'भारत जोड़ो' आंदोलन की जरूरत बताई और कहा कि एक ऐसा आंदोलन चलाने की जरूरत है, जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के सभी हिस्सों में चलाया जाए ताकि एक सबल और संगठित भारत का निर्माण किया जा सके।
 
1942 के 'भारत छोड़ो आंदोलन' की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में आयोजित विशेष चर्चा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने एक ऐसे भारत का सपना देखा था जिससे समावेशी विकास हो। हमें विकास के लाभों को देश के सभी भागों तक पहुंचाना है और अभाव को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत करनी है।
 
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि निर्धनतम वर्ग की ओर सबसे पहले ध्यान दिया जाना चाहिए जिसे एक प्रकार से पं. दीनदयाल उपाध्याय ने दोहराया था कि पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है और विकास पहुंचाना है। यह अंत्योदय की कल्पना है।
 
महाजन ने कहा कि लोकमान्य तिलक ने कहा था कि 'स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं उसे लेकर रहूंगा।' अब हमारे लिए भी यह कहना आवश्यक है कि 'सुराज मेरा परम कर्तव्य है और मैं उसे पूरा करूंगा ही।' 
 
उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के 70 वर्ष पूर्ण होने एवं स्वतंत्रता संघर्ष के सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव 'भारत छोड़ो आंदोलन' के 75 वर्ष पूर्ण होने पर उन क्षणों को सभा के सभी सदस्यों और देश के लोगों के साथ फिर से स्मरण करते हुए मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है।
 
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि 8 अगस्त 1942 को देर शाम मुंबई के ग्वालिया टैंक मैदान में 'भारत छोड़ो आंदोलन' का प्रस्ताव पेश हुआ था। उसी रात को 'अंग्रेजो भारत छोड़ो' के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मुहर लगी। 90 मिनट के भाषण में महात्मा गांधी ने स्पष्ट कर दिया था कि 'करेंगे या मरेंगे।'
 
उन्होंने कहा कि 'भारत छोड़ो आंदोलन' की सबसे बड़ी सफलता यह थी कि इस आंदोलन ने देश के बुद्धिजीवियों के साथ-साथ गांव, देहात के करोड़ों किसानों, मजदूरों एवं नौजवानों की चेतना को झकझोरा और उन्हें प्रत्यक्ष रूप से इस स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ा। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

ब्रिक्स सम्मेलन पर यूक्रेन युद्ध का साया

ओडिशा, बंगाल में चक्रवात दाना की दहशत, 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, जानिए कैसी है सरकार की तैयारी?

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपरी-पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

अगला लेख
More