नई दिल्ली। प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सुमन बेरी ने रविवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। बेरी ने नीति आयोग में राजीव कुमार का स्थान लिया है।
बेरी ने बयान में कहा कि कुमार ने मेरे लिए एक ऐसा संगठन छोड़ा है जिसमें काफी युवा शामिल हैं। उनका सरकार के अंदर और बाहर के हितधारकों से मजबूत संबंध है। उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के दौर में मुझ पर जो भरोसा जताया गया है उसको लेकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। जानिए बेरी के बारे में 5 खास बातें...
-सुमन बेरी एक अनुभवी नीति अर्थशास्त्री और शोध प्रशासक हैं।
-उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है। उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल की।
-उन्होंने विश्व बैंक से अपने करियर की शुरुआत की और करीब 28 साल तक इससे जुड़े रहे।
-बेरी इससे पहले नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लायड इकनॉमिक रिसर्च के महानिदेशक (मुख्य कार्यकारी) और रॉयल डच शेल के वैश्विक मुख्य अर्थशास्त्री रह चुके हैं।
-सरकार के शोध संस्थान नीति आयोग में आने से पहले बेरी प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, सांख्यिकी आयोग और भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति पर तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।