क्या शाहरुख की वजह से कतर से रिहा हुए 8 पूर्व नौसेना अधिकारी, जानिए सुब्रमण्यम स्वामी के दावे का सच

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024 (19:05 IST)
Shahrukh Khan, Subramanian Swamy News : बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने दावा कि 8 पूर्व नौसेना अधिकारियों के कतर से भारत वापस लौटने में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का हाथ है। स्वामी ने बड़ा बयान दिया है कि विदेश मंत्रालय और NSA कतर शेखों को मनाने में विफल रहे। 
 
हालांकि पूरे मामले को लेकर शाहरुख खान का बयान भी सामने आया है। कतर ने जेल में बंद भारतीय नौसेना के 8 पूर्व कर्मियों को सोमवार को रिहा कर दिया। इनमें से सात देश लौट आए। सुब्रमण्यम स्वामी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

शाहरुख खान ने कतर में भारतीय नौसेना अधिकारियों की रिहाई में किसी भी भूमिका से इनकार किया और कहा कि कूटनीतिक जीत भारत सरकार के कारण हुई है।
क्या कहा था पीएम मोदी ने :  मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि अगले दो दिनों मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने यूएई और कतर के दौरे पर रहूंगा, जिससे इन दो देशों से भारत के द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ होंगे। 
 
एक्स पर क्या बोले स्वामी : उनके इस ट्वीट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा कि मोदी को सिनेमा स्टार शाहरुख खान को कतर साथ ले जाना चाहिए क्योंकि विदेश मंत्रालय और एनएसए कतर के शेख को मनाने में विफल रहे थे तब मोदी ने शाहरुख खान से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था और इस तरह कतर के शेख के साथ हमारे नौसैनिक अधिकारियों को छुड़ाने का एक महंगा सौदा हुआ। 
<

Over the next two days, I will be visiting UAE and Qatar to attend various programmes, which will deepen India's bilateral relations with these nations.

My visit to UAE will be my seventh since assuming office, indicating the priority we attach to strong India-UAE friendship. I…

— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2024 >
पीएम मोदी ने फिर मामले में शाहरुख खान से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। इस तरह हमारे नौसेना के पूर्व अधिकारियों को मुक्त करने के लिए कतर के शेखों से समझौता किया गया।
<

Over the next two days, I will be visiting UAE and Qatar to attend various programmes, which will deepen India's bilateral relations with these nations.

My visit to UAE will be my seventh since assuming office, indicating the priority we attach to strong India-UAE friendship. I…

— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2024 >
क्या आया शाहरुख का बयान : शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने पूरे मामले को लेकर बयान जारी किया। बयान में कहा गया है कि उनकी भागीदारी का दावा गलत है। सरकारी अधिकारियों ने भी इस मामले में शाहरुख खान की भागीदारी से इंकार किया।

शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर एक टेक्स्ट इमेज पोस्ट की जिसे 'शाहरुख खान के दफ्तर का आधिकारिक बयान' शीर्षक दिया गया।

अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के माध्यम से शाहरुख खान इन्होंने अपना बयान जारी किया। कतर से भारत के नौसैनिक अधिकारियों की रिहाई में शाहरुख खान की कथित भूमिका से संबंधित रिपोर्टों के संबंध में शाहरुख खान का कहना है कि ये किसी दावे निराधार हैं। इस तरह की खबरों को अफवाह करार देते हुए इन्हें शाहरुख खान ने बेबुनियाद ठहराया। 
 
बयान में कहा गया है कि ‘इसके अलावा, कूटनीति और शासन कला से जुड़े सभी मामलों को बहुत सक्षम नेताओं द्वारा सबसे अच्छी तरह से निपटाया जाता है।

इस बात पर जोर देते हुए कि इसकी सफलता सिर्फ और सिर्फ भारत सरकार के अधिकारियों की वजह से रही है और हम इसमें शाहरुख खान की किसी भी भागीदारी से इनकार करते हैं।

कई अन्य भारतीयों की तरह खान भी खुश हैं कि नौसेना अधिकारी घर पर सुरक्षित हैं वे उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। Edited By : Sudhir Sharma
Show comments

क्या दिल्ली में समय से पूर्व हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, केजरीवाल की मांग के बाद क्या बोले विशेषज्ञ

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना मेरी कभी ख्वाहिश नहीं रही : उद्धव ठाकरे

अनिल विज ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, खुद को बताया CM पद का दावेदार, कहा- मैं सबसे सीनियर नेता

Caste Census : जाति जनगणना को लेकर बड़ा अपडेट, सरकार करने वाली है यह काम

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, कौन हैं झारखंड के लिए बड़ा खतरा...

Reinvest 2024: अदाणी समूह का नवीकरणीय ऊर्जा में 4.05 लाख करोड़ निवेश का वादा

राहुल गांधी की जीभ काटने पर 11 लाख का इनाम, शिवसेना MLA के बिगड़े बोल

यह आखिरी बार है, जूनियर डॉक्टरों को बैठक के लिए CM ममता का 5वां न्योता

एआई पर नियंत्रण नहीं रखा गया तो यह लोकतंत्र और शान्ति के लिए हो सकता है खतरा

100 दिन के कार्यकाल में आप देख सकते हैं हमारी गति, गुजरात में बोले मोदी

More