श्रीनगर के लाल बाजार में पुलिस दल पर आतंकी हमला, ASI शहीद

Webdunia
मंगलवार, 12 जुलाई 2022 (19:44 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार को एक पुलिस दल पर हुए आतंकवादी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 1 अधिकारी की मौत हो गई जबकि 2 अन्य आरक्षक घायल हो गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम 7.15 बजे हुई, जब लाल बाजार इलाके में आतंकवादियों ने एक नाके पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक मुश्ताक अहमद (56) की मौत हो गई जबकि 2 आरक्षक फैयाज अहमद और अबू बकर इसमें घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
 
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया कि सहायक उपनिरीक्षक मुश्ताक अहमद ने दम तोड़ दिया। हम शहीद को उसके सर्वोच्च बलिदान के लिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अन्य घायल आरक्षकों का इलाज चल रहा है। राजनीतिक दलों और उनके नेताओं ने इस घटना की निंदा की है।
 
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों पर हुए आतंकी हमले की खबर से बेहद दु:खी हूं। इस हमले में मुश्ताक अहमद की जान चली गई और 2 अन्य जवान घायल हो गए। सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मुश्ताक अहमद के परिजनों के प्रति मेरी संवेदाना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
 
पीडीपी अध्यक्ष एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया कि लाल बाजार में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के बारे में जान कर गहरा दुख हुआ। दु:ख की इस घड़ी में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मुश्ताक अहमद के परिवार के प्रति मेरी संवेदना और गंभीर रूप से घायल 2 पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
 
दूसरी ओर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन और अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने भी आतंकी हमले को बर्बर करार देते हुए इसकी निंदा की है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में अभी भी सबसे बड़ा सवाल, ‘दरबार मूव’ क्या सच में खत्म हो चुका है

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ वारंट की तामील पर रोक, जानिए क्या है मामला

कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्‍यमंत्री? एकनाथ शिंदे दौड़ से लगभग बाहर

खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला के 2 गुर्गे गिरफ्तार, विदेशी पिस्तौल और फोन जब्त

इंडिया गठबंधन के खिलाफ भ्रामक वीडियो पोस्ट करने पर BJP के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज करवाई प्राथमिकी

सभी देखें

नवीनतम

MBA छात्र की हत्या, तेज रफ्तार गाड़ी को टोकना बना प्रियांशु का काल

मांगें मनवाने पानी की टंकी पर चढ़े युवक, कैबिनेट मंत्री के समझाने पर नीचे उतरे

Maharashtra : उद्धव ठाकरे की 2 दिन 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

LIVE: DRDO ने किया लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का परीक्षण

यूपी में क्यों विरोध पर अड़े हैं UPPSC अभ्यर्थी, क्या हैं उनकी मांगें?

अगला लेख
More