कराची। स्पाइस जेट की दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट SG-11 को इंडिकेटर लाइट में अचानक आई खराबी के चलते कराची डाइवर्ट कर दिया गया है। स्पाइस जेट के प्रवक्ता द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार एयरक्राफ्ट कराची एयरपोर्ट पर लैंड कर गया है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक घटना को देखते हुए किसी प्रकार की इमरजेंसी घोषित नहीं की गई और जहाज की लैंडिंग सुरक्षित रूप से हुई। उड़ान भरने के कुछ समय बाद तक भी जहाज में किसी तरह की टेक्निकल शिकायत नहीं देखी गई थी। स्टाफ की ओर से सभी यात्रियों को नाश्ता भी सर्व किया गया था।
स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने कहा है कि एक रिप्लेसमेंट हवाईजहाज कराची भजे दिया है जो यात्रियों को उनके गंतव्य दुबई तक पहुंचाएगा।