Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आखि‍र क‍ितनी ‘संपत्‍त‍ि’ है ‘मजदूरों के मसीहा’ सोनू सूद के पास?

हमें फॉलो करें आखि‍र क‍ितनी ‘संपत्‍त‍ि’ है ‘मजदूरों के मसीहा’ सोनू सूद के पास?
, शनिवार, 30 मई 2020 (15:32 IST)
अप्रवासी मजदूरों के मसीहा बने अभि‍नेता सोनू सूद की पूरे देश में तारीफ हो रही है। वे लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को अपने खर्चे पर उनके घर भेजने का काम कर रहे हैं। इसके ल‍िए उन्‍होंने कई बसों का इंतजाम कर द‍िया है। इसके साथ ही वे कई हजार लोगों को रोजाना खाना भी खि‍ला रहे हैं। इस बीच लोगों में यह भी द‍िलचस्‍पी बनी हुई है अभि‍नेता सोनू सूद आखि‍र क‍ितनी संपत्‍ती के माल‍िक हैं।

दरअसल सोनू सूद की कमाई फि‍ल्‍म और व‍िज्ञापनों से होती है। इसके साथ ही उनकी होटल की चैन भी है।

मीड‍िया की रिपोर्ट्स की के मुताब‍िक सोनू सूद की कुल संपत्ति करीब 17 मिलियन डॉलर के आसपास है। यानि कि वो कुल 130 करोड़ के मालिक हैं।

'रिपब्लिक वर्ल्ड' की एक र‍िपोर्ट कहती है, सोनू सूद करीब 130.339 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। 1999 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सोनू सूद फिल्मों के अलावा विज्ञापनों के जरिए भी कमाई करते हैं। सोनू सूद का घर मुंबई के सबसे पॉश इलाके अंधेरी वेस्ट में स्थित लोखंडवाला के यमुना नगर में है। प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था करने के अलावा सोनू सूद ने पिछले दिनों जुहू में बने अपने होटल में डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ सहित स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी की थी।

वे लंबे समय से अलग-अलग भाषाओं की फिल्‍मों में काम कर रहे हैं। अपने लंबे फि‍ल्‍मी सफर में उन्‍होंने अच्‍छी कमाई की है। इसके साथ ही वे ह‍िंदी फिल्‍मों में एक स्‍थाप‍ित अभि‍नेता हैं और कई प्रोजेक्‍ट्स पर काम कर चु‍के हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रास्ते से वापस लौटा मास्को जा रहा एयर इंडिया का विमान, पायलट कोरोना संक्रमित