10 फुट गहरी बर्फ में मां का शव कंधे पर लेकर घंटों चला जवान...

Webdunia
शनिवार, 4 फ़रवरी 2017 (08:56 IST)
नई दिल्ली। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में सेना और सरकार की सहायता न मिलने के कारण भारतीय सेना के एक जवान अपनी मां के शव घर ले जाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। 10 फुट गहरी बर्फ में घंटों तक ऊंची चढ़ाई चढ़कर वह शव अपने घर ले जा सका।
 
मोहम्मद अब्बास खान नाम के इस जवान की मां की मौत पठानकोट में 28 जनवरी को हो गई थी। जवान अपनी मां का अंतिम संस्कार नियंत्रण रेखा के करीब कश्मीर के करनाह में करना चाहता था। वह अगले दिन पठानकोट से गाड़ी के जरिए पहले जम्मू, फिर वहां से श्रीनगर और फिर कुपवाड़ा पहुंचा।
 
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, करनाह में भारी बर्फबारी के कारण शव को आगे ले जाना संभव नहीं हो सका। कुपवाड़ा-टंगडार सड़क कई फीट बर्फ के नीचे दबी होने के कारण वहां कोई गाड़ी भी नहीं जा सकती थी। यहां उन्होंने सेना से हेलीकॉप्टर की गुजारिश की। लेकिन उन्हें मदद नहीं मिली। स्थानीय प्रशासन ने भी इस मामले में जवान की कोई मदद नहीं की। इस बीच अब्बास के रिश्तेदार कुछ मजदूरों के साथ कुपवाड़ा पहुंच चुके थे। 
 
इधर, वे सेना से फरियाद लगाते रहे, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला। कुपवाड़ा में ये सभी चार दिन तक फंसे रहे। अंत में 2 फरवरी को 10 घंटे में 30 किलोमीटर की यात्रा कर वे अगले पड़ाव तक पहुंचे। बाद में सेना की ओर से यह कहा गया कि हेलीकॉप्टर भेजा गया था तब तक अब्बास निकल चुके थे।
 
कुपवाड़ा में सेना ने उन्हें कुछ मजदूर मुहैया कराए थे। बाकी के 22 किलोमीटर की यात्रा उन्होंने वहां से गुजरने वाली गाड़ियों से लिफ्ट लेकर की और बेटे ने अंत में अपनी मां को अपने गांव में दफनाने की अपनी इच्छा पूरी की।
 
शव को लेकर जाते करीब आठ ग्रामीणों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में ग्रामीण सरकार व स्थानीय विधायक पर मदद न करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, प्रशासन व सेना अब इस मामले पर अपनी सफाई दे रहे हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

Weather Update : मौसम में होगा उलटफेर, बंगाल की खाड़ी में आएगा चक्रवाती तूफान, IMD ने जारी किया Alert

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- उनके पास है भविष्य के लिए स्पष्ट योजना

Wayanad Election : प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को दाखिल करेंगी नामांकन, भाई राहुल के साथ करेंगी रोडशो

बड़ी खबर, देपसांग और डेमचोक से पीछे हटेंगी भारत-चीन की सेनाएं

मध्यप्रदेश उपचुनाव में दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा, विजयपुर और बुधनी में दिलचस्प मुकाबला

सभी देखें

नवीनतम

एक दिन में 50 उड़ानों को बम की धमकी, अब तक 170

बंगाल की खाड़ी में बने तूफान को लेकर क्या बोला IMD

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फार्मूला तय

प्रियंका गांधी को लेकर क्या कहती हैं वायनाड में उनकी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार नव्या हरिदास

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

अगला लेख
More