चेतावनी : उत्तर भारत और पाकिस्तान में पड़ेगी जानलेवा जहरीली ठंड

Webdunia
गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (17:59 IST)
नई दिल्ली।  स्मॉग की मार झेल रहे दिल्ली और उत्तर भारत के कई इलाकों के लिए बुरी खबर है कि इस साल इन क्षेत्रों में न सिर्फ प्रदूषित हवा बल्कि जहरीली ठंड भी पड़ने वाली है। अमेरिका के एटमॉस्फियरिक ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तर भारत और पाकिस्तान के ज्यादातर हिस्सों में आगे भी जहरीला स्मॉग और वायु प्रदूषण जारी रहेगा। 
 
अमेरिका के नेशनल ओशिनिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने बुधवार को जारी बयान के मुताबिक उत्तर भारत और पाकिस्तान के शहरों में अभी धुंध (स्मॉग) के सीजन की शुरुआत हुई है। एटमॉस्फियरिक ऑर्गनाइजेशन ने सैटेलाइट इमेज जारी करते हुए गाड़ियों के धुएं और पराली जलाने को प्रदूषण का कारण बताया है। ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि प्रदूषण के चलते इस क्षेत्रों में ज्यादा ठंड पड़ेगी, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होगी। 
 
कुछ महीने पहले मानसून का मौसम खत्म होने से आसमान में बादल मौजूद होने की आशंका बढ़ गई है। हवा में हानिकारक कणों का लेवल भी ज्यादा है। इसके चलते यहां ज्यादा ठंड पड़ेगी, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।  एनओएए ने एक सैटेलाइट तस्वीर जारी कर बताया कि इस क्षेत्र में गाड़ियों से निकलने वाला धुंए, खेतों में पराली और कचरा जलाने की वजह से वातावरण में धुंध बढ़ गई। वायु प्रदूषण भी खतरनाक स्तर पर चला गया है। वातावरण में  हानिकारण कणों की एक लेयर बन चुकी है।
 
एनओएए के मुताबिक के अनुसार इस लेयर के कारण वातावरण में ऊपर उठने के बाद हवा ठंडी नहीं हो पाती है। गर्म हवा धुंध के ऊपर मौजूद है, जबकि ठंडी हवा जमीन से आसपास है। जब तक ठंडी हवा ऊपर नहीं उठती, जमीन पर जहरीली धुंध छाई रहेगी। इससे आने वाले कुछ महीनों में ठंड बढ़ेगी।
 
पाकिस्तान के हालात खतरनाक : उत्तर भारत से सटे पाकिस्तान के कुछ शहरों में भी पिछले हफ्ते प्रदूषण और जहरीली धुंध छाई हुई है। स्मॉग के चलते पाकिस्तान में 600 फ्लाइट रद्द करनी पड़ी थीं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की एक मंत्री ने वायु प्रदूषण को रीजनल समस्या बताया और इसके लड़ने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई थी। फैल रहे इस प्रदूषण को सार्क में उठाने की बात भी कही थी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तिरुपति के लड्‍डू में पशु चर्बी का होता था इस्तेमाल

32 राजनीतिक दलों ने किया समर्थन, 15 ने किया प्रस्ताव का विरोध

भाजपा नेता के बिगड़े बोल, राहुल गांधी की जुबान दाग देनी चाहिए

LCA Tejas Fighter Jet: स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह तेजस लड़ाकू विमान की पहली महिला पायलट बनीं

एक देश, एक चुनाव पर रामनाथ कोविंद समिति की शीर्ष 10 सिफारिशें

सभी देखें

नवीनतम

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर FIR, बोले संसद में भी बोलूंगा, गांधी परिवार ने पंजाब को जलाया

PM मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में विकास का नया अध्याय : धामी

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

तिरुपति मंदिर के प्रसादम में मछली का तेल और गाय की चर्बी की पुष्टि, CM नायडू ने लगाया था आरोप

डेयरी सेक्टर के लिए सरकार कर रही श्वेत क्रांति 2.0 की शुरुआत, अमित शाह ने बताया क्या है प्लान

अगला लेख
More