कौन हैं केरल की मदर टेरेसा सिस्टर मरियम थ्रेसिया?

Webdunia
शनिवार, 12 अक्टूबर 2019 (12:26 IST)
सिस्टर मरियम का जन्म केरल के त्रिशूर में 25 अप्रैल 1876 को हुआ था। उन्होंने मई 1914 में त्रिशूर में ही सिस्टरों के समूह 'होली फैमिली' की स्थापना की। सिस्टर मरियम का 8 जून 1926 को निधन हो गया था। सिस्टर को रविवार को संत की उपाधि प्रदान की जाएगी।
ALSO READ: सिस्टर मरियम को रविवार को मिलेगी संत की उपाधि
संत की उपाधि देने की घोषणा से पहले 1999 में सिस्टर मरियम को सम्माननीय एवं पूज्यनीय घोषित किया गया था और वर्ष 2000 में उन्हें 'धन्य आत्मा' भी कहा गया था। ये दोनों ही घोषणाएं पोप जॉन पॉल द्वितीय ने की थीं। सिस्टर मरियम को निधन के 93 सालों बाद उन्हें संत घोषित किया जाएगा और यही एक बात है, जो उन्हें मदर टेरेसा से अलग करती है। मदर टेरेसा के साथ उनमें कई समानताएं भी रहीं।
 
मन की बात में मरियम : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल में चौथी बार रेडियो पर देशवासियों से 'मन की बात' कार्यक्रम में सिस्टर मरियम का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ऐसे असाधारण लोगों की जन्मभूमि और कर्मभूमि रहा है, जो अपने लिए नहीं बल्कि औरों के लिए जीता है। सिस्टर मरियम को उनके देहांत के करीब 93 सालों बाद इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
 
मोदी ने कहा कि देश को उन पर गर्व है। उन्होंने कहा कि सिस्टर थ्रेसिया ने 50 साल के अपने छोटे से जीवनकाल में मानवता की भलाई के लिए जो काम किए, वे पूरी दुनिया के लिए मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि 13 अक्टूबर को पोप फ्रांसिस मरियम थ्रेसिया को संत घोषित करेंगे, जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।
 
केरल में सामाजिक उत्थान के कामों के लिए विख्यात रहीं सिस्टर मरियम को मदर टेरेसा की तरह माना जाता है। सिस्टर मरियम ने 'होली फैमिली' नाम की एक धर्मसभा की स्थापना की थी। वेटिकन सिटी में मौजूद एक दस्तावेज के मुताबिक उन्होंने कई स्कूल, हॉस्टल, अनाथालय और कॉन्वेंट बनवाए और संचालित किए।
 
सिस्टर मरियम को लड़कियों की शिक्षा और उनके सशक्तीकरण के लिए किए गए कामों के लिए भी याद किया जाता है। 1914 में उनके द्वारा स्थापित इस संस्था में अब करीब 2,000 नन हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संविधान दिवस पर खास कार्यक्रम शुरू, पीएम मोदी ने संविधान को सिर से लगाया, राष्ट्रपति करेंगी संबोधित

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

ऐसा क्या है 80 करोड़ के इस हेलीकॉप्टर में, हरियाणा सरकार ने क्यों खरीदा यह उड़न खटोला?

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?

अगला लेख
More