नई दिल्ली। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार में राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय का दौरा कर स्कूल के 27 छात्रों के जेईई और नीट की परीक्षा पास करने पर अध्यापकों और प्रधानाचार्य को बधाई दी।
स्कूल के 5 छात्रों को इस साल जेईई-एडवांस परीक्षा में अच्छे अंक लाने के बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में दाखिला मिल गया है जबकि 22 छात्रों ने मेडिकल प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) पास की है। सिसोदिया ने कहा कि दूसरे स्कूलों को भी इस स्कूल के शानदार प्रयासों को अपनाना चाहिए ताकि वे भी इस तरह सफलताएं हासिल कर सकें।
दिल्ली के प्रत्येक बच्चे को अपनी प्रतिभा को निखारने और देश को गौरवान्वित करने के लिए ऐसे उत्साहवर्धक और बहुमूल्य अवसर मिलने चाहिए। आपके बेहतरीन प्रयासों और समझ से सीखकर हम सभी स्कूलों के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए और अधिक अवसरों का सृजन करना चाहते हैं। (भाषा)