दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा नेताओं का पाकिस्तान प्रेम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली चुनाव में पाकिस्तान को लाने वाले भाजपा नेताओं में नया नाम मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का है। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि अब पाक अधिकृत कश्मीर मुद्दा है। एक दिन इसे भी भारत का अभिन्न अंग भौतिक रुप से बना लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि दस दिन का खेल है जिस दिन भारत ने ठान लिया उसे भी अपना बना लेंगे।
वहीं शिवराज ने भड़काऊ भाषण देने वाले शारजील इमाम को गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए दिल्ली सरकार को देशद्रोहियों का साथ देने वाली सरकार बता डाला। उन्होंने कहा कि यह मोदी जी और अमित शाह जी की सरकार है। जो भी देश टुकड़े-टुकड़े करने की बात करेगा, उसे जेल की काल कोठरी में डाल के सड़ा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग शाहीन बाग में बैठकर अगर यह सोचते हैं कि सीएए को खत्म कर दिया जाएगा, तो ऐसा नहीं होने वाला। ये मोदी जी हैं, किसी की गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं। दुनिया की कोई ताकत अब सीएए को लागू होने से नहीं रोक सकती ।
शिवराज ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देने का कानून है, छीनने का नहीं। यह मानवीय कानून है और हम सब इसके साथ हैं। मैं केजरीवाल और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि इस कानून में कहां पर यह लिखा है कि भारत के मुसलमानों को देश से निकाल दिया जाएगा? उन्होंने कहा कि लोगों में भ्रम फैलाकर विपक्ष ने पूरे देश में आग लगा दी। देश को दंगे की आग में झोंकने की कोशिश की।