25 सैंडिल मारने वाले सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Webdunia
गुरुवार, 23 मार्च 2017 (19:55 IST)
नई दिल्ली। शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया को सीट को लेकर विवाद किया और नेशनल टीवी पर पूरे देश के सामने यह कहा कि 'हां, मैंने उसे 25 बार चप्पल से पीटा है। वह मेरे साथ दुर्व्यवहार कर रहा था।' एक सांसद की इस हरकत के बाद उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हो गई है। एक एफआईआर एयर इंडिया की तरफ से और दूसरी एफआईआर क्रू मैंबर की तरफ से की गई है, जो पिटाई का शिकार हुआ था। एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद को 'ब्लैकलिस्ट' घोषित कर दिया है। यह भी पता चला है कि रविंद्र गायकवाड़ की मारपीट को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गंभीरता से लिया है और उन्हें मातोश्री में तलब किया है। 
 
घटना दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की है। गायकवाड़ उड़ान संख्या एआई 852 से सुबह पुणे से दिल्ली आए थे। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर बताया कि गायकवाड़ के पास बिजनेस क्लास का ओपन टिकट था, लेकिन विमान में बिजनेस क्लास नहीं होने के कारण उन्हें इकोनॉमी क्लास में यात्रा करनी पड़ी। इससे नाराज होकर उन्होंने दिल्ली में लैंडिंग के बाद विमान से उतरने से मना कर दिया। 
 
सांसद को नहीं अफसोस : इस पूरी घटना के बाद सांसद ने कहा कि मैंने बिजनेस क्लास का टिकट लिया था लेकिन मुझे इकॉनामी क्लास की सीट दी गई। जब मैंने एयर इंडिया कर्मचारी से इस बारे में बात की तो उसने बदतमीजी की। मैंने उस कर्मचारी को गिनकर 25 सैंडिल मारकर पिटाई की और धक्का दे दिया।  इस बीच अन्य अधिकारियों ने गायकवाड़ को पकड़ लिया और दोबारा विमान के अंदर ले जाकर उन्हें समझाया। एयर इंडिया ने बताया कि मामले में दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है - एक कर्मचारी को पीटने के मामले में और दूसरी दिल्ली से गोवा जाने वाली फ्लाइट को जबरन 40 मिनट लेट करने के मामले में। इसी विमान को दिल्ली से गोवा जाना था।
 
उस्मानाबाद सीट से शिवसेना के टिकट पर सांसद चुने गए गायकवाड़ को इसका कतई अफसोस नहीं है कि उन्होंने एयर इंडिया कर्मचारी की बुरी तरह पिटाई की। इस मारपीट में एयर इंडिया के 60 साल के ड्‍टूटी मैनेजर का चश्मा भी टूट गया और कपड़े भी फट गए। सांसद को जब कर्मचारी ने कहा कि मैं इसकी शिकायत पीएम मोदी से करूंगा तो गायकवाड़ ने कहा कि कर देना, मैं भाजपा का नहीं शिवसेना का सांसद हूं।
 
इस घटना के बाद पिटने वाले एयर इंडिया के क्रू मेंबर और एयर इंडिया ने सांसद गायकवाड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि गायकवाड़ को अपने किए पर जरा भी अफसोस नहीं है। वे अभी भी सीना तानकर कहते हैं कि मैंने गिनकर 25 सैंडिल मारी है। एयर इंडिया का कर्मचारी मेरे साथ बदसलूकी कर रहा था। उनका कहना था कि हाथ उठाने की संस्कृति हमने शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे से सीखी है। उधर मुंबई में शिवसेना की प्रवक्ता ने कहा कि हमारे सांसद ने किन परिस्थितियों में पिटाई की, इस बारे में हमें जानकारी नहीं है। कुछ तो हुआ होगा, जिसके कारण वे इतने गुस्से में आए होंगे। सनद रहे कि रविंद्र गायकवाड़ सांसद बनने से पूर्व दो बार शिवसेना के टिकट पर ही विधायक भी रह चुके हैं। 
 
गायकवाड़ ने मामले के तूल पकड़ने के बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और राजू को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि कर्मचारी ने उनसे बेअदबी से बात की थी। साथ ही उन्होंने एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर एयरलाइंस की 'दयनीय हालत' के कारणों की जाँच और इसके लिए जिम्मेदारी तय करने की भी मांग की है।
 
क्या बोले उड्डयन मंत्री : नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा  कि ऐसा कभी नहीं किया जाना चाहिये, कोई भी राजनीतिक पार्टी इस तरह के शारीरिक हमले को प्रोत्साहन नहीं देगी। मंत्रालय में राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि हमारे एविएशन नेटवर्क में हिंसा और उदंड व्यवहार दु:खद है। इस तरह के हर मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई होगी। 
 
सौंपी जांच रिपोर्ट : दिल्ली हवाई अड्डे के उप महाप्रबंधक हरेंद्र सिंह ने इस मामले में अपनी जाँच रिपोर्ट सौंप दी है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने स्वयं कुछ अन्य अधिकारियों के साथ काफी समझा-बुझाकर शिवसेना सांसद को विमान से उतरने के लिए राजी किया और विमान के एग्जिट गेट तक ले गये। इस दौरान एयरलाइंस के एक कर्मचारी सुकुमार रमण ने गायकवाड़ से कहा कि वे जनप्रतिनिधि हैं और उन्हें उसी प्रकार का व्यवहार करना चाहिए।  एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने अपने कर्मचारियों तथा अन्य के लिए लिखे एक संदेश में एयर इंडिया से जुड़े ऐसे मामलों में हवाई अड्डों से अपील की है कि वे किसी मंजूरी की प्रतीक्षा किए बिना उदंड यात्रियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं। उन्होंने केबिन क्रू इनचार्ज को भी ऐसे किसी मामले की जानकारी सीधे उनके कार्यालय को देने की हिदायत दी है।  (वेबदुनिया न्यूज/ एजेंसियां)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

Cyclone Dana : दाना की दहशत, 120KM स्पीड वाला चक्रवाती तूफान कितना खतरनाक, क्या बोला IMD

कारखानों में काम करने वाले 40 प्रतिशत कामगार नई नौकरी की तलाश में

पराली जलाने की घटनाएं: हरियाणा सरकार ने कृषि विभाग के 24 अधिकारियों को निलंबित किया

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

बम की फर्जी सूचना देने वाले नाबालिग लड़के ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस जुटी जांच में

अगला लेख
More